Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओमिक्रॉन से गंभीर बीमारी के खतरे और प्रभावी वैक्सीन पर केंद्र ने दिया जवाब

ओमिक्रॉन से गंभीर बीमारी के खतरे और प्रभावी वैक्सीन पर केंद्र ने दिया जवाब

कितनी कारगर हैं Omicron पर मौजूदा वैक्सीन- सुनिए केंद्र का जवाब?

आईएएनएस
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दक्षिणी अफ्रीका में आया 32 म्यूटेशन वाला ओमिक्रॉन, WHO ने बताया वेरिएंट ऑफ कंसर्न</p></div>
i

दक्षिणी अफ्रीका में आया 32 म्यूटेशन वाला ओमिक्रॉन, WHO ने बताया वेरिएंट ऑफ कंसर्न

(प्रतीकात्मक फोटो: Pixabay)

advertisement

दुनियाभर में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. भारत में भी ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है. इसके जुड़े कई सवालों पर लोगों में तमाम तरह की उलझन बनी हुई है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस वेरिएंट से जुड़े कई सवालों पर आधिकारिक जवाब दिया है.

इस कोविड वेरिएंट से गंभीर बीमारी की संभावना पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "भारत में टीकाकरण की तेज गति और हाई सेरोपॉजिटिविटी के चलते, बीमारी की गंभीरता कम होने का अनुमान है. हालांकि, साइंटिफिक एविडेंस अब डिवेल्पिंग स्टेड में हैं."

वैक्सीन के प्रभावी होने पर क्या बोला केंद्र?

वेरिएंट के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन के कारगर होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा वैक्सीन, ओमिक्रॉन पर काम नहीं करती. वायरस में स्पाइक जीन पर रिपोर्ट किए गए कुछ म्यूटेशन, मौजूदा वैक्सीन की ताकत को कुछ कम जरूर कर सकते हैं."

लेकिन वैक्सीन अब भी संक्रमण के बाद गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने की उम्मीद है और उपलब्ध टीकों के साथ टीकाकरण अहम है. अगर आपने टीकाकरण नहीं करवाया है, तो टीका लगवाना चाहिए."

मंत्रालय ने दी सावधानी रखने की हिदायत

मंत्रालय ने कहा है कि बरती जाने वाली सावधानियां और कदम पहले की तरह ही रहेंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "खुद को ठीक से मास्क करना आवश्यक है, टीकों की दोनों खुराक लें (यदि अभी तक टीका नहीं लगाया गया है), सामाजिक दूरी बनाए रखें और अधिकतम संभव वेंटिलेशन बनाए रखें."

इनपुट- IANS

पढ़ें ये भी:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Dec 2021,08:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT