advertisement
दुनियाभर में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. भारत में भी ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है. इसके जुड़े कई सवालों पर लोगों में तमाम तरह की उलझन बनी हुई है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस वेरिएंट से जुड़े कई सवालों पर आधिकारिक जवाब दिया है.
इस कोविड वेरिएंट से गंभीर बीमारी की संभावना पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "भारत में टीकाकरण की तेज गति और हाई सेरोपॉजिटिविटी के चलते, बीमारी की गंभीरता कम होने का अनुमान है. हालांकि, साइंटिफिक एविडेंस अब डिवेल्पिंग स्टेड में हैं."
वेरिएंट के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन के कारगर होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा वैक्सीन, ओमिक्रॉन पर काम नहीं करती. वायरस में स्पाइक जीन पर रिपोर्ट किए गए कुछ म्यूटेशन, मौजूदा वैक्सीन की ताकत को कुछ कम जरूर कर सकते हैं."
लेकिन वैक्सीन अब भी संक्रमण के बाद गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने की उम्मीद है और उपलब्ध टीकों के साथ टीकाकरण अहम है. अगर आपने टीकाकरण नहीं करवाया है, तो टीका लगवाना चाहिए."
मंत्रालय ने कहा है कि बरती जाने वाली सावधानियां और कदम पहले की तरह ही रहेंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "खुद को ठीक से मास्क करना आवश्यक है, टीकों की दोनों खुराक लें (यदि अभी तक टीका नहीं लगाया गया है), सामाजिक दूरी बनाए रखें और अधिकतम संभव वेंटिलेशन बनाए रखें."
इनपुट- IANS
पढ़ें ये भी:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)