Omicron का खतरा बढ़ा, यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू

शादियों के लिए 200 मेहमानों की ऊपरी सीमा लागू होगी और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शनिवार से फिर से नाईट कर्फ्यू</p></div>
i

शनिवार से फिर से नाईट कर्फ्यू

null

advertisement

योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रात का कर्फ्यू फिर से लगाने का फैसला किया है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. शादियों के लिए 200 मेहमानों की ऊपरी सीमा लागू होगी और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी.

बता दें कि अब तक देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 358 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. सबसे ज्यादा 88 मामले महाराष्ट्र से रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि दिल्ली 67 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.

सरकार ने दिया कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन का निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए.

अगले कुछ दिनों में मॉल, सिनेमा हॉल, होटल, कैफे और बाजारों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सख्त जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर राज्य में आने वाले सभी यात्रियों की जांच करने को कहा है, उन्होंने अधिकारियों को कोरोना के लिए नए केंद्रीय दिशा निर्देशों के मुताबिक सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग, इलाज, कोविड के उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति को पूरी गंभीरता के साथ लागू किया जाना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या 358 हो गई है. ओमिक्रॉन पॉजिटिव में से 114 को छुट्टी दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 17 राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है.

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,650 नए मामले सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हुई है. देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2021,12:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT