Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मथुरा-वृंदावन में उमड़े श्रद्धालु

देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मथुरा-वृंदावन में उमड़े श्रद्धालु

श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी पर पांच टन लड्डुओं का भोग और 101 थाल में छप्पन व्यंजन भोग परोसने की तैयारी.

भाषा
भारत
Updated:


बाल कृष्‍ण-कन्‍हैया बना यह मासूम हर किसी का मन मोह रहा है (फाइल फोटो: Reuters)
i
बाल कृष्‍ण-कन्‍हैया बना यह मासूम हर किसी का मन मोह रहा है (फाइल फोटो: Reuters)
null

advertisement

देशभर में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. खास तौर पर मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना, नन्दगांव और गोकुल-महावन जैसे स्‍थानों पर मन्दिरों में श्रद्धालुओं की ज्‍यादा भीड़ जुटी हुई है.

मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में खास तैयारियां

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान भागवत भवन में रात के 11 बजे से मध्य रात्रि तक गणेश पूजन और नवग्रह पूजन होगा. 12 बजते ही भगवान के संपूर्ण मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़े, झाल-मजीरे बजेंगे और महाआरती शुरू हो जाएगी जो 10 मिनट तक चलेगी.

दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र बनने वाले श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में ठाकुरजी का महाभिषेक गुरुवार रात 12.15 से 12.30 तक चलेगा. उसके बाद 12.40 से 12.50 तक श्रृंगार आरती के दर्शन होंगे. जन्म के दर्शन रात्रि डेढ़ बजे तक खुले रहेंगे.
कपिल शर्मा, सचिव, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान 

पांच टन लड्डुओं का भोग

संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान की ओर से पांच टन लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा, जो शाम से दर्शन खुले रहने तक लगातार बांटे जाएंगे.

इसी तरह, बांकेबिहारी मंदिर में साल में एक ही दिन होने वाली मंगला आरती में इस बार 101 थाल में सजाकर छप्पन व्यंजन भोग में परोसे जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Aug 2016,09:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT