Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: CM अखिलेश की बैठक, RBI ने बढ़ाई लोन चुकाने की समय सीमा

Qबुलेट: CM अखिलेश की बैठक, RBI ने बढ़ाई लोन चुकाने की समय सीमा

पढ़िए- गुरुवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ दो मिनट में.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

1. टिकट बंटवारे में अनदेखी से खफा सीएम की आज बैठक

समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे में अखिलेश यादव की अनदेखी की गई है. ऐसे में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को टिकट न पाने वाले विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है.

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. (फोटो: Twitter)

मंत्रियों के टिकट कटने से उनके समर्थकों में जबरदस्त रोष है. आज 11 बजे बुलाई गई इस बैठक में सीएम टिकट न पाने वाले सभी मंत्रियों और विधायकों से बात करेंगे और उसे पार्टी प्रमुख तक पहुंचाएंगे.

वहीं बुधवार को सीएम ने दो दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त यूपी आवास विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला और सलाहकार संदीप शुक्ला को बर्खास्त कर दिया है. दोनों शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं. सुरभि शुक्ला के पति को मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से टिकट दिया था.

2. लोन चुकाने के लिए RBI ने दिया 90 दिन का अतिरिक्त समय

नोटबंदी से प्रभावित लोगों को राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने बुधवार को किसान लोन और एक करोड़ रुपये तक की सीमा के आवास, कार, किसान और व्यावसायिक लोन लेने वालों के लिए किस्तें चुकाने की समय सीमा बढ़ा दी है.

(फोटो: Reuters)

बैंक ने 60 दिन के ऊपर 30 दिन यानी कुल 90 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है. रिजर्व बैंक की नोटिफिकेशन में कहा गया है कि समीक्षा के बाद फैसला किया गया है कि 21 नवंबर को लोन चुकाने के लिए जो 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था, उसमें 30 दिन और अतिरिक्त दिए जाएं. ऐसे में कर्जदारों को उनके अकाउंट को एनपीए बनने से रोकने के लिए 90 दिन की राहत मिल गई है.

यह व्यवस्था एक नवंबर से 31 दिसंबर, 2016 तक के बकाए कर्ज पर और बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफसी) दोनों के कर्जों के मामले में लागू होगी.

3. देश में हुई दो बड़े पदों पर नियुक्तियां

बुधवार को देश के दो बड़े पदों पर नियुक्ति की गई. गृह मंत्रालय ने पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अनिल बैजल को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल घोषित किया. राष्ट्रपति ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी. नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था.

देश में हुई दो बड़े पदों पर नियुक्तियां. (फोटो: क्विंट हिंदी)

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने बुधवार को विरल आचार्य को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस के वित्त विभाग के प्रोफेसर विरल आचार्य को तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है.

आरबीआई ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. पुराने नोट बैंक में जमा कराएं, एक और दिन बाकी

देश से 500-1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर हुए शुक्रवार को 50 दिन पूरे हो जाऐंगे. इसके बाद बैंको में ये नोट जमा नहीं कराए जा सकेंगे.

31 मार्च 2017 तक ये नोट सिर्फ आरबीआई में ही जमा कराए जा सकेंगे.

पुराने नोट बैंक में जमा करने का एक और दिन शेष. (फोटो: AP)

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नोटबंदी को लेकर लाए गए नए अध्यादेश के मुताबिक, 31 मार्च, 2017 के बाद पुराने नोट रखना अपराध माना जाएगा. अगर किसी के पास पुराने नोट पाए जाते हैं, तो उसे जुर्माने के साथ 4 साल की जेल भी हो सकती है.

5. हैदराबाद में मुथूट फाइनेंस से 40 किलोग्राम सोने की लूट

हैदराबाद में खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताते हुए बुधवार को पांच अज्ञात लोगों ने मुथूट फाइनेंस के एक कार्यालय से 40 किलोग्राम सोना लूट लिया. साइबराबाद पुलिस आयुक्त संदीप शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने एक लाख रुपये नकद भी लूट लिए.

(फोटो: IANS)

हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित कंपनी के रामाचंद्रपुरम कार्यालय में लुटेरे सीबीआई अफसर बनकर घुसे और फिर कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाते हुए लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2016,08:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT