दिल्ली के धौला कुआं से ISIS का आतंकवादी गिरफ्तार

इस आतंकी के पास से IED बरामद हुआ है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली के धौलाकुआं में एनकाउंटर के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, इस आतंकी के पास से IED बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि धौला कुआं में मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल ने आईडी के साथ एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया.

धौला कुआं में मुठभेड़ के बाद के बाद गिरफ्तार किए गए ISIS ऑपरेटिव को लोधी रोड में स्पेशल सेल के ऑफिस लाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी के पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार देर रात ऑपरेशन शुरू किया था सुबह तक जारी था. पुलिस के मुताबिक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई और जगहों की तलाशी कर रही है.

पुलिस की जांच में पता चला है कि IED प्रेशर कुकर में रखा था. गिरफ्तार आतंकी का नाम यूसुफ बताया जा रहा है. पुलिस की टीम यूसुफ के दावों की जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि युसूफ अपने वास्तविक जगह की गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस घटना के बाद पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. दिल्ली की ओर से नोएडा में आने वाली हर एक गाड़ी की पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है, उसके बाद ही नोएडा और गाजियाबाद में एंट्री दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- घाटी की लाइफलाइन J&K हाईवे जवानों के लिए क्यों बनी मौत की सड़क

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2020,09:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT