क्या जिंदा आतंकी बोलेगा, पाकिस्तान के राज खोलेगा?

गृह राज्य मंत्री ने कहा- बेनकाब होगा पाकिस्तान.

द क्विंट
भारत
Published:
(फाइल फोटोः Reuters)
i
(फाइल फोटोः Reuters)
null

advertisement

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास नौगाम सेक्टर इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ एक जिंदा आतंकी भी लगा है.

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘नौगाम सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान चार आतंकी मारे गए, जबकि एर को जिंदा पकड़ लिया गया है. जिंदा आतंकी से अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. सभी आतंकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हैं.’

जिंदा आतंकी को पकड़ा जाना सुरक्षा बलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. इससे पाकिस्तान को बेनकाब करने में मदद मिलेगी.
किरण रिजिजू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

बीते एक साल में तीन जिंदा आतंकी भारतीय सेना के हाथ लग चुके हैं. इससे पहले पकड़े गए दो आतंकी भी पाकिस्तान के रहने वाले थे. इन दो आतंकियों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ा था, जबकि दूसरा मुठभेड़ के दौरान सेना के हाथ लगा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT