advertisement
देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लेकिन ऐसे में प्याज और आलू की कीमतों ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले कुछ हफ्तों से प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि सरकार की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि त्योहारों तक प्याज की कीमतों में उछाल नहीं आएगा और ये कंट्रोल में रहेंगीं. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं दिख रहा है.
देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमतें 80 रुपये से ज्यादा तक पहुंच चुकी हैं. वहीं आलू के दाम भी 30 रुपये से लेकर 40 रुपये किलो तक पहुंचते दिख रहे हैं. ऐसे में त्योहारों के मौके पर इन दो जरूरी सब्जियों के दाम बढ़ना आम आदमी की जेब के लिए एक नई मुसीबत जैसा है. साथ ही सरकार के लिए भी अब ये बड़ी चुनौती है कि कोरोना की मार झेल रहे लोगों को राहत कैसे पहुंचाई जाए.
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में पहले ही प्याज लगभग 80 रुपये किलो से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. वहीं दिल्ली में इसके दाम 50 रुपये से 60 रुपये किलो तक हैं.
प्याज की कीमतों को बढ़ता देख सरकार ने सितंबर में प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया था. लेकिन निर्यात पर बैन के बावजूद कीमतें लगातार बढ़ती गईं. इसके बाद सरकार की तरफ से स्टॉक लिमिट भी तय कर दी गई. होलसेल के लिए स्टोरेज लिमिट 25 मीट्रिक टन रखी गई, वहीं रीटेलर्स 2 मीट्रिक टन तक प्याज का स्टोरेज कर सकते हैं. साथ ही कीमतों को स्थित रखने के लिए 1 लाख मीट्रिक टन प्याज का बफर स्टॉक रखा गया. सरकार का कहना है कि इसे राज्यों को दिया जा रहा है. इन सब से प्याज की बढ़ती कीमत की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)