Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में सिर्फ 35.8 % परिवार खाने से पहले साबुन से धोते हैं हाथ

देश में सिर्फ 35.8 % परिवार खाने से पहले साबुन से धोते हैं हाथ

शहरी इलाकों में 56 फीसदी परिवारों में लोग साबुन और पानी से हाथ धोते हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 25.3 फीसदी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश में काफी कम परिवार खाने से पहले साबुन से हाथ धोते हैं
i
देश में काफी कम परिवार खाने से पहले साबुन से हाथ धोते हैं
(फोटो : istock)

advertisement

कोरोनावायरस को दूर रखने के लिए बार-बार हाथ धोने पर जोर दिया जा रहा है. देश में खाना खाने से पहले 99 फीसदी परिवारों में लोग हाथ तो धोते हैं लेकिन सभी साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करते. सिर्फ 35.8 फीसदी परिवारों में साबुन या डिटर्जेंट से हाथ धोया जाता है. पिछले साल नवंबर (2019) में हुए एनएसओ के सर्वे ‘Drinking Water, Sanitation, Hygiene and Housing Condition’ ने इसका खुलासा किया है.

नेशनल सैंपल सर्वे का खुलासा,झारखंड का आंकड़ा सबसे खराब

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक सर्वे में 1,06,838 परिवारों को शामिल किया गया था. (63,736 ग्रामीण इलाकों के और 43,102 शहरी इलाकों के ). सर्वे में कहा गया है कि एक परिवार के ज्यादातर लोग अपने हाथ धोते हैं तभी उस परिवार को हाथ धोने वाला परिवार माना जाता है.

हाथ धोने के मामले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में काफी अंतर था. शहरी इलाकों में 56 फीसदी परिवारों में लोग साबुन और पानी से हाथ धोते हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 25.3 लोग साबुन और पानी से हाथ धोते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि खाने से पहले साबुन/डिटर्जेंट से हाथ धोने के मामले में झारखंड सबसे पीछे है. यहां 10.8 फीसदी परिवार ही खाने से पहले साबुन-डिटर्जेंट और पानी से हाथ धोते हैं. वहीं सिक्किम भोजन से पहले साबुन, डिटर्जेंट और पानी से हाथ धोने के मामले में सबसे आगे है. यहां यह आंकड़ा 87.1 फीसदी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सर्वे के मुताबिक बिहार में सिर्फ 14.3 ओडिशा में 15.1. यूपी में 23.8. तमिलनाडु में 27.3 फीसदी परिवार ही खाने से पहले साबुन या डिटर्जेंट से हाथ धोते हैं. खाने से पहले साबुन और डिटर्जेंट से हाथ धोने के मामले में सिक्किम टॉप पर है. उसके बाद हिमाचल प्रदेश ( 86.2 फीसदी), चंडीगढ़ (81 फीसदी), पंजाब (77.5 फीसदी) और दिल्ली (73.5 फीसदी) और दिल्ली(73.5 फीसदी) .

देश भर में शहरी इलाकों में 60.4 और ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 42.1 फीसदी परिवार हाथ धोते हैं लेकिन सिर्फ पानी से. ग्रामीण इलाकों में 3.5 फीसदी परिवार पानी के साथ राख, मिट्टी या बालू से हाथ धोते हैं. शहरी इलाकों में यह आंकड़ा 1.3 फीसदी है. देश में एक फीसदी परिवार ऐसा है, जो खाने से पहले हाथ नहीं धोता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Mar 2020,08:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT