Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी के मंत्री रहे राजभर की बदजुबानी-BJP वालों को 10-10 जूते मारो

योगी के मंत्री रहे राजभर की बदजुबानी-BJP वालों को 10-10 जूते मारो

सोशल मीडिया में राजभर का वीडियो क्लिप वायरल हो गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
योगी के मंत्री रहे राजभर की बदजुबानी-BJP वालों को 10-10 जूते मारो
i
योगी के मंत्री रहे राजभर की बदजुबानी-BJP वालों को 10-10 जूते मारो
(फोटोः Facebook)

advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी रही पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अब अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी नेताओं को जूते से पीटने के लिए कहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है, जो शुक्रवार को हुई उनकी रैली का है. क्लिप में पूर्व मंत्री राजभर को बीजेपी नेताओं के खिलाफ अपशब्द और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है.

उन्होंने कहा, "बीजेपी नेताओं को दस-दस जूते मारो."

योगी सरकार में मंत्री रहे राजभर

योगी सरकर में मंत्री रहे राजभर ने कहा कि बीजेपी नेताओं को इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने ओबीसी वोटों के लिए हमारी 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' के नाम का इस्तेमाल अपने प्रचार अभियान के दौरान किया. उन्होंने कहा, "मैंने चुनाव आयोग को इस 'भ्रामिक प्रचार अभियान' को रोकने के लिए लिखा, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की." राजभर ने कहा कि उन्होंने योगी सरकार से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया गया है.

बीजेपी ने आम चुनावों में 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' को उत्तर प्रदेश की एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद राजभर ने योगी सरकार से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी ने इसके बाद 36 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में कहा कि अगर राजभर सच में इस्तीफा देना चाहते थे तो उन्हें अपना त्यागपत्र राज्यपाल को भेजना चाहिए था. हालांकि, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस्तीफे को चुनाव प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद स्वीकार कर लिया जाएगा.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT