Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Operation Kaveri: भारत ने शुरू किया रेस्क्यू मिशन, 500 भारतीय पहुंचे सूडान पोर्ट

Operation Kaveri: भारत ने शुरू किया रेस्क्यू मिशन, 500 भारतीय पहुंचे सूडान पोर्ट

Sudan Crisis: विदेश मंत्री ने कहा, "हम सूडान में अपने सभी भाइयों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Operation Kaveri: भारत ने शुरू किया रेस्क्यू मिशन, 500 भारतीय पहुंचे सूडान पोर्ट</p></div>
i

Operation Kaveri: भारत ने शुरू किया रेस्क्यू मिशन, 500 भारतीय पहुंचे सूडान पोर्ट

(फोटो-एस जयशंकर/ट्विटर)

advertisement

सूडान (Sudan) की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच पिछले 10 दिनों से जारी आतंरिक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में युद्धग्रस्त सूडान में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इस बीच, भारत सरकार ने सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) चला रही है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि "लगभग 500 भारतीय, सूडान पोर्ट पहुंच गए हैं जबकि अन्य रास्ते में हैं. हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "हम सूडान में अपने सभी भाइयों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना के दो C-130J विमान इस समय जेद्दा में तैनात हैं और INS सुमेधा भी पोर्ट सूडान पर मौजदू है. इससे पहले रविवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम सूडान में जटिल और उभरती सुरक्षा स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हम उन भारतीयों की सुरक्षित आवाजाही के लिए विभिन्न साझेदारों के साथ बात कर रहे हैं, जो सूडान में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालना चाहते हैं."

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि आकस्मिक योजनाएं मौजूद हैं, लेकिन जमीन पर कोई भी गतिविधि सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी, जो खार्तूम में विभिन्न स्थानों पर भयंकर लड़ाई की खबरों के बीच अस्थिर बनी हुई है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सूडानी अधिकारियों के अलावा, सूडान में मंत्रालय और भारतीय दूतावास भी संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, यूएई, मिस्र और अमेरिका के नियमित संपर्क में हैं.

(इनपुट-IANS के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT