advertisement
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बीजापुर और सुकमा में कोबरा, डीआरजी एसटीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ज्वांइट ऑपरेशन किया. सीआरपीएफ के आईजी ने बताया कि इस कार्रवाई में 20 नक्सली मारे गए.
पुलिस के मुताबिक, यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था. सीआरपीएफ के आईजी देवेन्द्र चौहान ने बताया कि नक्सलियों को पहली बार नक्सलियों को कोबरा की यूनिफॉर्म पहने देखा गया.
इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस का एक जवान और डीआरजी का एक जवान घायल हो गया.
सीआरपीएफ की कोबरा टीम और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ज्वांइट ऑपरेशन में चिंतागुफा और चिंतलनार एरिया से 8 नक्सलियों को अरेस्ट किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)