advertisement
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ईद खत्म होने के बाद भारत सरकार ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि आतंकियों के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसी के साथ रमजान महीने में लगे सीजफायर को भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
भारत सरकार ने रमजान के महीने में कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी. हालांकि इस बीच कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में काफी इजाफा हुआ और इस बात का फायदा आतंकियों ने उठाया जिसके चलते कई जवान शहीद हो गए.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट में लिखा है, “सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाता है कि वे आतंकियों को हमलों, हिंसा और हत्याओं से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.’’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिंसा और आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर के अपने लक्ष्यों पर कायम है.
हाल ही में, आतंकियों ने आर्मी के रायफलमैन औरंगजेब को अगवा करके गुरुवार को उनकी हत्या कर दी थी. उनका शव पुलवामा के गुसो से बरामद किया गया था. आतंकियों ने सिर्फ सेना ही नहीं पिछले दिनों राइजिंग कश्मीर नाम के अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या भी कर दी थी. इसके बाद से ही केंद्र सरकार के सीजफायर के फैसले की काफी आलोचना हो रही थी. अब ईद के बाद दिल्ली में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रमजान के पाक महीने के दौरान मोदी सरकार से एकतरफा सीजफायर करने की अपील की थी. मोदी सरकार ने महबूबा मुफ्ती के आग्रह को मानते हुए सीजफायर का ऐलान कर दिया था जिसके सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट मुहिम को बंद कर दिया था.
इस बात का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और एक के बाद एक आतंकी गतिविधि को अंजाम दिया. एकतरफा सीजफायर के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें: शहीद औरंगजेब की मौत से पहले का वीडियो, आंखों में नहीं था खौफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)