Home News India Oscar Award के साथ भारत पहुंचीं गुनीत मोंगा,एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत | Photos
Oscar Award के साथ भारत पहुंचीं गुनीत मोंगा,एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत | Photos
भारत के लिए ऑस्कार जीत कर लेकर आई द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोडयुसर गुनीत मोनगा ने एयरपोर्ट पर सबके संग मनाई खुशियां
शाइना परवीन अंसारी
भारत
Published:
i
Oscar Award के साथ भारत पहुंचीं गुनीत मौंगा,एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत | Photos
null
✕
advertisement
लास एंजिलस में ऑस्कर अपने नाम कर 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' (The Elephant Whisperers Oscar) की निर्माता गुनीत मोंगा शुक्रवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे पर उतरीं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. फोटोग्राफरों ने ऑस्कर जीतने पर उन्हें अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा, लेकिन सुरक्षाकर्मियों से घिरी होने के चलते वह कार में बैठकर चली गईं. मोंगा ने अपने प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड को बहुत प्यार से संभालकर रखा, कार में भी उन्होंने इस अवॉर्ड को सीने से लगाकर रखा. फैंस द्वारा शानदार स्वागत करने पर मोंगा ने उनका अभिवादन किया. अपनी शॉर्ट डॉक्युमेंट्री से पूरे विश्न में पहचान बनाने के बाद घर लौटी मोंगा ने भारत का सर गर्व से उठा दिया.आईएएनएस
भारत के लिए ऑस्कार जीत कर लेकर आईं द एलिफेंट व्हिस्पर्स की निर्माता गुनीत मोनगा ने एयरपोर्ट पर सबके संग बांटी खुशी,फैंस को दिखाया ऑस्कार. तस्वीरों में अवार्ड हाथ में लें गुनीत की खुशी साफ झलक रही है.
आईएएनएस
फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा शुक्रवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे पर ऑस्कर ट्रॉफी लेकर उतरीं. उनका शानदार स्वागत किया गया. ऑस्कर विजेता शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' की प्रोड्यूसर मोंगा सुबह 3 बजे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं,
पीटीआई
फैंस ने मोंगा का स्वागत किया, वहीं तस्वीरों में कोरयोग्राफर राघव जुयाल भी नज़र आए.
पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फैंस द्वारा शानदार स्वागत करने पर मोंगा ने उनका अभिवादन किया. ट्राफी को हाथ में लिये मुस्कुराती हुई नज़र आईं
आईएएनएस
मोंगा ने अपने प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड को बहुत प्यार से संभालकर रखा. कार में भी उन्होंने इस अवॉर्ड को सीने से लगाकर रखा.
आईएएनएस
12 मार्च 2023 को लॉस एंजिल्स में ऑस्कर के विजेताओं को सम्मानित किया गया.गुलाबी साड़ी में मज़बूती और गर्व से ऑस्कर पकड़ मुस्कुराती दिखी गुनीत मोंगा.गुनीत भारत के सफल प्रोड्यूसर में से एक है,मोंगा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर,द लंच बॉक्स,मसान जैसी सुपर हिट फिल्में प्रोड्यूस की.
इंस्टाग्राम
द एलिफेंट व्हिस्पर्स को शोर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री में ऑस्कर से सम्मानित किया गया.इस केटगरी में शोर्ट डॉक्यूमेंट्री होलआउट,हाओ डु यु मेजर अ इयर,द मार्था मिशेल इफेक्ट को भी नोमिनेट किया गया था लेकिन सबको पछाड़ कर द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने यह ऑस्कर अपने नाम कर लिया.
ट्विटर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)