Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vikram Vedha से Dahaad तक, मई में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज| Photos

Vikram Vedha से Dahaad तक, मई में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज| Photos

OTT Releases May 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>OTT Releases May 2023</p></div>
i

OTT Releases May 2023

फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

OTT Releases May 2023: अप्रैल के महीने में प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल, जुबली, कब्जा जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुईं. वहीं मई के महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा लेकर डिंपल कपाड़िया तक और नसीरुद्दीन शाह से लेकर धर्मेंद्र तक इस महीने आपका मनोरंजन करेंगे. तो आइए जानते हैं इन फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट.

सास बहू और फ्लैमिंगो (Saas Bahu Aur Flamingo): एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह स्टारर वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' 5 मई को रिलीज होगी. इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. बता दें कि ये सीरीज की कहानी एक रानी बा नाम की महिला की है जो घर के साथ-साथ हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करती है. इतना ही नहीं रानी इस बिजनेस के पीछे एक और धंधा करती है जो फ्लेमिंगो (ड्रग्स) का होता है. इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह के अलावा आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी नजर आएंगे. सीरीज को होमी अदजानिया के डायरेक्ट किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

विक्रम वेधा (Vikram Vedha): बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 8 मई को रिलीज होगी. फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इसी नाम की एक तमिल फिल्म का रीमेक है. वहीं 175 करोड़ रुपये की बजट में बनी ये फिल्म 29 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने करीब 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

दहाड़ (Dahaad): क्राइम ड्रामा सीरीज दहाड़ 12 मई, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी दबंगई दिखाएंगी, जो एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी. सोनाक्षी सिन्हा इस सीरीज से अपना वेब सीरीज डेब्यू भी कर रही हैं. बता दें कि दहाड़ सीरीज को रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने डायरेक्ट किया है. जबकि जोया अख्तर, फरहान अख्तर, रीमा कागती और रितेश सिधवानी ने इस सीरीज को प्रोड्यूस किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द मदर (The Mother): द मदर एक अमेरिकी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 12 मई, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म का डायरेक्शन निकी कारो ने किया है. जबकि फिल्म में जेनिफर लोपेज, जोसेफ फिएनेस, ओमारी हार्डविक और गेल गार्सिया बर्नल लीड रोल में नजर आएंगे.

(फोटोः ट्विटर)

ताज सीजन 2 (Taj Season 2): नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज ‘ताज रेन ऑफ रिवेंज' (Taj Reign of Revenge) सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये सीरीज 12 मई, 2023 को जी5 पर स्ट्रीम होगा. बता दें कि इस सीरीज का पहला भाग ताज -डिवाइडेड बाय ब्लड’ के नाम से स्ट्रीम हुआ था. वहीं इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह के अलावा अदिति राव हैदरी, आसिम गुलाटी और धर्मेंद्र लीड रोल में हैं जबकि इसे विभु पुरी ने निर्देशित किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

कटहल- अ जैकफ्रूट मिस्ट्री (Kathal-A Jackfruit Mystery): एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म कटहल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार से है. ये फिल्म 19 मई, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस कॉमेडी फिल्म में सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव, विजय राज, अनंत जोशी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

फूबर (Fubar): स्पाई-एडवेंचर टेलीविजन सीरीज फूबर नेटफ्लिक्स पर इसी महीने रिलीज होगी. इस सीरीज को निक सैंटोरा द्वारा बनाई गई है, जिसमें 75 साल के अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर नजर आएंगे. इस सीरीज को आप 25 मई, 2023 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

(फोटोः ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT