advertisement
ताजा खुफिया रिपोर्ट की मानें, तो जम्मू-कश्मीर में करीब 60 फिदायीन हमलावरों की बॉर्डर पार कर घाटी में घुसने की खबर है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ये फिदायीन हमलावर घाटी में हाल में ही घुसे हैं और उन्हें खासकर आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षा बलों को ही निशाना बनाने को कहा गया है.
इस बात के सुराग तब हाथ लगे जब एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के डिविजनल कमांडर अबू दुजाना की तलाश शुरू की.
लश्कर-ए-तैयबा के डिविजनल कमांडर अबू दुजाना को ही पिछले साल उधमपुर आर्मी कैंप पर हुए हमले का कॉमन लिंक बताया जाता है.
सूत्रों की मानें, तो दुजाना घाटी में ही बेस्ड है और पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को वह हथियार और रसद मुहैया कराता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)