advertisement
राजधानी दिल्ली में झपटमारी और लूट की घटनाओं में ‘नौसिखिए’ पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बताया कि लूट और झपटमारी (स्नैचिंग) की 90 फीसदी घटनाओं में वो अपराधी शामिल होते हैं, जो पहली बार अपराध कर रहे होते हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में दर्ज किए गए लूट के मामलों में 11.73 फीसदी आरोपी ऐसे थे, जिनका क्रिमिनल हिस्ट्री थी. साल 2018 में ये आंकड़ा 6.80 फीसदी तक आया और इस साल ये 5.52 फीसदी पर आ गया.
ठीक इसी तरह साल 2017 में हुए झपटमारी के मामलों में 9.48 फीसदी आरोपी ऐसे थे, जिनकी क्रिमिनल हिस्ट्री थी. साल 2018 में ये आंकड़ा 5.26 पर पहुंचा और इस साल ये 3.51 पर आ गया.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि दिल्ली पुलिस का ध्यान लूट और झपटमारी समेत सड़कों पर होने वाले उन अपराधों पर अंकुश लगाने पर है, जिनमें कई बार हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है.
उन्होंने कहा कि साल 2016 से 2018 तक ऐसी घटनाओं में लगातार गिरावट आई है. साल 2016 में स्नैचिंग के 9,571 मामले सामने आए थे.
साल 2017 में यह संख्या 8,231 और 2018 में 6,932 तक गिर गई. हालांकि, इस साल 31 मई तक 2,812 स्नैचिंग के मामले दर्ज किए गए हैं. इसी अवधि के दौरान पिछले साल 2,691 मामले दर्ज किए गए थे. पटनायक ने कहा-
पटनायक ने बताया कि साल 2017 में, दिल्ली पुलिस ने युवा नाम से एक स्कीम शुरू की थी, जिसके तहत अपराध में शामिल होने वाले युवाओं की पहचान की जाती है और उन्हें स्किल ट्रेनिंग दिलाकर नौकरी दी जाती है ताकि वे क्रिमिनल गतिविधियों में न पड़ें.
उन्होंने कहा कि हमने क्रिमिनल हिस्ट्री रखने वालों को दोबारा क्राइम करने से रोकने में काफी हद तक सफलता पाई है. ये आपराधिक मामलों की संख्या में गिरावट से स्पष्ट है.
उन्होंने कहा, "यह एक बात है कि हम पहली बार अपराध करने वालों को लेकर चिंतित हैं. जहां तक सड़कों पर होने वाले अपराधों का सवाल है, हम सड़कों की निगरानी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. सड़कों पर मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. इसके अलावा एसएचओ, बीट ऑफिसर के साथ-साथ सीनियर अफसर भी पुलिस टीम को लेकर पेट्रोलिंग बढ़ा रहे हैं.’
पटनायक ने कहा कि संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर इफेक्टिव पुलिसिंग पर भी काम किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)