Home News India Exclusive। चिदंबरम बोले- अब BJP से छिटकने लगे हैं देश के लोग
Exclusive। चिदंबरम बोले- अब BJP से छिटकने लगे हैं देश के लोग
देश के बजट का पूरा एनालिसिस पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के नजरिए से
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
हेल्थ इंश्योरेंस दुनिया का सबसे बड़ा जुमला: चिदंबरम
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
देश के पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बजट में ऐलान किए गए हेल्थ इंश्योरेंस को दुनिया का सबसे बड़ा बिना फंड वाला जुमला बताया है. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि50 करोड़ लोग को इंश्योरेंस देने में 1 लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी, सरकार ने बजट में इंश्योरेंस के लिए जो फंड तय किया है वो न के बराबर है.
पी चिदंबरम ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा, खास बातें
50 करोड़ लोग को इंश्योरेंस देने में 1 लाख करोड़ करोड़ रुपए की जरूरत होगी, सरकार ने इंश्योरेंस के लिए पैसा ही नहीं दिया है इंश्योरेंस कैसे मिलेगा
सरकार 50 करोड़ लोगों को कैसे चुनेंगी, हेल्थ इंश्योरेंस दुनिया का सबसे बड़ा बिना फंड वाला जुमला है
सरकार ने बिना तैयारी किए हेल्थ इंश्योरेंस का शिगूफा छोड़ दिया
राज्यों से भी कहा जा रहा है कि 40 परसेंट प्रीमियम वो देंगे कौन सा राज्य इसके लिए तैयार होगा
पकौड़ा बेचने को नौकरी नहीं कहा जा सकता: चिदंबरम
ओबामा केयर के लिए अमेरिका में कितनी तैयारी हुई थी क्या सरकार को मालूम है
सरकार के पास ना तो फंड है और ना कोई तैयारी है बिना किसी तैयारी के बोल दिया
किन 50 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा क्या सिर्फ बीजेपी की सरकार वाले राज्यों को पहले मौका मिलेगा
सरकार ने जैसे नोटबंदी बिना तैयारी के किए ठीक वही काम हेल्थ इंश्योरेंस में किया जा रहा है
नोटों का साइज बदल दिया जबकि एटीएम को उसके हिसाब से तैयार नहीं किया इससे बड़ी लापरवाही क्या होगी
पकौड़ा बेचना सम्मान का काम है पर वो नौकरी नहीं है, उसे जॉब नहीं कहा जा सकता
नौकरी की परिभाषा में पकौड़ा बेचना फिट नहीं होता, क्या ग्रेजुएट पकौड़ा बेचने में खुश है? पकौडा इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि उनके पास नौकरी नहीं है
मुद्रा लोन के जरिए कौई नौकरी कैसे पैदा कर सकता है? 43 हजार रुपए के लोन में कुछ मदद हो सकती है
अगर 43 हजार में कोई नौकरी पैदा कर सकता है तो भारत में नौकरी से ज्यादा नौकरी देने वाले होंगे
कोई ग्रेजुएट, पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट प्यून के लिए अर्जी क्यों देता है क्या वो प्यून बनकर खुश है
मार्केट और शेयर बाजार पर क्या बोले चिदंबरम
शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स को हटाने की एक वजह थी
लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उत्साहित करने के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स हटाया गया था
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन क्या ये टैक्स लगाने का सही वक्त है?
ब्याज दरें ऊपर हैं ऐसे में क्या जोखिम के बदले निवेशकों को मौके नहीं मिलने चाहिए थे
विदेशी निवेश लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगने पर सिंगापुर या दूसरे बाजारों की तरफ रुख कर सकते हैं
लॉन्ग टर्म टैक्स गलत वक्त पर लाया गया है, बाजार में गिरावट की ये सबसे बड़ी वजह है
लोग शेयर बाजार के बजाए सोने या रियल एस्टेट की तरफ रुख कर सकते हैं
मुझे लगता है कि सोने की तरफ ज्यादा निवेश जा सकता है
गोल्ड में निवेश डेड इंवेस्टमेंट है, अगर ऐसा होता है तो इकनॉमी के लिए सही नहीं होगा
फिस्कल डेफिसिट लिमिट टूट गई है, रेवेन्यू डेफिसिट लिमिट भी टूट गई है.
91 हजार अतिरिक्त कर्ज लिया गया है, ये पैसा कहां गया? ये रेवेन्यू डेफिसिट को पूरा करने में चला गया
रेवेन्यू डेफिसिट और फिस्कल डेफिसिट की स्थिति बहुत खराब है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सरकार के पास आइडिया की कमी हो गई है: चिदंबरम
सरकार के पास आइडिया की कमी हो गई है, सरकार का 'ईंधन' खत्म हो गया है
गुजरात और राजस्थान में सरकार का रिपोर्ट कार्ड की पोल खुल गई है
गुजरात में बीजेपी को 99 सीट मिलना बीजेपी की हार है क्योंकि ये प्रधानमंत्री का गृह राज्य है
गुजरात में 99 सीट मिलना यानी परीक्षा में बीजेपी बमुश्किल 40 परसेंट नंबर लेकर पास हुई
राजस्थान में तीन सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह से हार हुई है
शहरी और ग्रामीण भारत दोनों ही बीजेपी की कहानी पर भरोसा नहीं कर रहा है
बीजेपी हर टर्म टेस्ट में पिछड़ रही है, अभी बहुत से टेस्ट होने बाकी है
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत का मार्जिन दोगुना हो गया है, हर जगह बीजेपी से नाराजगी है
कांग्रेस अब जुझारू होती जा रही है:चिदंबरम
कांग्रेस को धीरे धीरे मजबूत स्थिति बनाना होगी, हमेशा प्रतिद्वंदी की कमजोरी का इंतजार करना ठीक नहीं
कर्नाटक में कांग्रेस का संगठन बहुत मजबूत है, राजस्थान में भी कांग्रेस बेहतर करेगी
4 साल तक बीजेपी कुंभकरण की तरह सोती रही, पांचवे साल बोल रही है किसानों को 1.5 गुना दाम देंगे
एक्सपर्ट ने पूछा है कि सरकार किस लागत के आधार पर 1.5 गुना कीमत देगी
बीजेपी सरकार सिर्फ हवाबाजी कर रही है, कोई ठोस बात सामने नहीं आ रही है
किसानों की हालत क्यों खराब है इसका जवाब तो बीजेपी को देना होगा
फिस्कल डेफिसिट बढ़ता है तो महंगाई दर बढ़ेगी
महंगाई दर नीचे आने की उम्मीद बहुत कम है
ब्याज दर नीचे जाने के बजाए अब ब्याज दरें बढ़ेंगी
बीजेपी की तरफ बेरुखी दिखाने लगे हैं लोग: चिदंबरम
लोग अब बीजेपी की तरफ से बेरुखी दिखाने लगे हैं
जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत है, लोग बीजेपी के खिलाफ उसी पार्टी को वोट करेंगे
तमिलनाडु में अभी डीएमके और कांग्रेस के बीच तालमेल अच्छा है
अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस का महागठबंधन होता है तो विपक्ष के लिए बहुत अच्छा होगा
राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का गठबंधन बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है
शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन महाराष्ट्र में होगा
कांग्रेस भी कह चुकी है कि एनसीपी के साथ चलना पसंद चलेगी
शरद पवार पुराने कांग्रेसी हैं, उन पर भरोसा किया जा सकता है
सीबीआई इतनी चालाक नहीं है कि वो गठबंधन बना या बिगाड़ सके
अटल बिहारी वाजपेयी की 2004 में हर हुई थी जबकि वाजपेयी बहुत लोकप्रिय थे
भारत में चुनाव हमेशा हैरानी वाले नतीजे देते हैं, इसलिए अभी से अनुमान लगाना ठीक नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)