चिदंबरम: मोदी सरकार लगा रही है मीडिया पर लगाम

‘हो सकता है इमरजेंसी के दौरान मीडिया को नियंत्रण में रखा गया हो, लेकिन वह अलग था. आज मीडिया पर नियंत्रण अनूठा है.’

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
पी चिदंबरम&nbsp;(फोटो: <a href="http://hindi.thequint.com/">TheQuint</a>)
i
पी चिदंबरम (फोटो: TheQuint)
null

advertisement

अपनी किताब के विमोचन के दौरान चिदंबरम ने सरकार द्वारा मीडिया पर लगाम लगाए जाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार द्वारा खबरों को दबाए जाने के भी आरोप लगाए.

<b>मेरा यकीन मानिए, आज मीडिया घरानों के मालिकों पर व्यापक, ऑर्गेनाइज्ड तरीके से बेलगाम कंट्रोल किया जा रहा है. दिल्ली में आप किसी पत्रकार से बात कर लें, वो आपको इस बारे में बता देंगे. खबरों को दबाया जा रहा है. यह एक गंभीर समस्या है.</b>
<b>पी चिदंबरम</b>

इमरजेंसी के वक्त मीडिया पर था अलग तरह का कंट्रोल

बेंगलूरु में शनिवार को अपनी किताब ‘फियरलेस इन ऑपोजिशन - पावर एंड अकाउंटेबिलिटी’ के विमोचन के मौके पर पी चिदंबरम ने इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस द्वारा मीडिया पर लगाम लगाने का भी बात स्वीकार की.

शायद इमरजेंसी के दौरान मीडिया को नियंत्रण में रखा गया हो लेकिन वह बिल्कुल अलग था. हमने इसे स्वीकारा और इसके लिये माफी भी मांगी.
चिदंबरम की किताब फियरलेस इन ऑपोजिशन - पावर एंड अकाउंटेबिलिटी (फोटो: screenshot)

आने वाले चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में लड़ाई

उन्होंने दावा किया कि यह राजस्थान और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई होगी क्योंकि गुजरात और राजस्थान सहित कुछ राज्यों में कोई भी मुख्य क्षेत्रीय पार्टी नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2017,08:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT