advertisement
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ है. जिसमें सबसे बड़ा नाम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का है. जिन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आबे समेत ये पुरस्कार कुल 7 लोगों को दिया गया है. जिनमें एसपी बाला सुब्रमण्यम, डॉक्टर नरिंदर सिंह कपेनी और सुदर्शन साहू जैसे नाम शामिल हैं.
पद्म विभूषण के अलावा पद्म भूषण पुरस्कारों का भी ऐलान किया गया है. दिवंगत एलजेपी नेता राम विलास पासवान को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. उनके अलावा तरुण गोगोई, सुमित्रा महाजन, नपेंद्र मिश्रा, केशुभाई पटेल समेत कुल 10 लोगों को पद्म भूषण दिया गया है.
पद्मश्री पुरस्कारों की बात करें तो गोवा के पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, ब्रिटिश फिल्म पीटर ब्रुक और प्रोफेसर चमन लाल सप्रू समेत कुल 102 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)