advertisement
राज्यों में बवाल, धमकी और तोड़फोड़ के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ गुरुवार को रिलीज हो गई. फिल्म के खिलाफ राजपूत संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि कानून-व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है. राज्यों को हंगामा रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स लगाना चाहिए. कई राज्यों में कानून व्यवस्था बिगड़ने के डर से फिल्म रिलीज नहीं की जा रही है.
दूसरी ओर करणी सेना ने फिल्म रिलीज के दिन ही देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. हरियाणा, यूपी, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से हिंसक प्रदर्शनों की भी खबरें आ रही हैं. जिससे सिनेमाघर संचालकों के साथ-साथ दर्शकों में भी खौफ है.
ऋषिकेश में 'पद्मावत' का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई.
फिल्म पद्मावत के विरोध में वाराणसी में एक युवक ने सिनेमा हॉल के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
फिल्म के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ता राजस्थान की राजधानी जयपुर में जगह-जगह चक्का जाम कर रहे हैं. शहर में बाइक रैली निकालकर भी इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
उदयपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने दुकानों में तोड़-फोड़ की. इसके अलावा पूरे शहर में सुबह से ही चक्का जाम कर रखा है.
बुधवार को गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमला करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की जा रही है. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. करणी सेना ने देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. इस सबके बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो चुकी है. करणी सेना और राजपूत संगठनों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने फिल्म को दिखाने से इंकार कर दिया है. हालांकि, जिन सिनेमाघरों में फिल्म लगी है, वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गुरुग्राम में ई-स्क्वॉयर सिनेमा हॉल के मालिक किशोर गनात्रा ने फिल्म की रिलीज पर कहा, ‘फिलहाल शांति है. पहला शो हाउसफुल है. पुलिस बल तैनात है. हमारी सिक्योरिटी भी लगी हुई है. फिलहाल सब ठीक चल रहा है.’
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने कहा, किसी धर्म, संप्रदाय या जाति विशेष की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली फिल्मे नहीं बननी चाहिए.
‘पद्मावत’ रिलीज होने से एक दिन पहले राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अलग-अलग शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए. पद्मावत फिल्म को लेकर लगभग 75 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.
बुधवार को गुरुग्राम में हुए हिंसक प्रदर्शन की वजह से यहां कुछ स्कूलों की गुरुवार को छुट्टी कर दी गई है. जो स्कूल खुले हैं, उनमें पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में डर का माहौल है. गुरुग्राम के अलावा दिल्ली और आसपास के शहरों में भी डर का माहौल है.
अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे ललित कुमार ने कहा, “बहुत डर का माहौल है. अगर गुरुग्राम में स्कूल बस पर अटैक किया जा सकता है तो दिल्ली में भी ऐसा हो सकता है. यहां तो स्कूल सिनेमाघर के पास ही है. इसलिए आज मैं अपने बच्चों को खुद छोड़ने आया हूं.’
गुरुग्राम में बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया. इस दौरान स्कूल बस में सवार करीब 20-25 छात्र बाल-बाल बच गए.
जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे. करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ तौर पर बच्चों को सहमे हुए देखा जा रहा है.
राजपूत संगठनों के विरोध को देखते हुए उदयपुर के एडीएम एससी शर्मा ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में घूमर गाने पर बच्चों को परफॉर्म न कराने को कहा है. एडीएम ने अपने आदेश में स्कूलों से कहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों को घूमर गाने पर परफॉर्म न कराया जाए.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)