advertisement
‘पद्मावती’ को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस विवाद की शुरुआत करने वाली करणी सेना ने पूरे देश में इस पर बैन लगाने की एक बार फिर से मांग की है. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री से फिल्म पर बैन लगाने के मामले में दखल देने की अपील की है.
राजपूत करणी सेना के संस्थापक-संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी चाहते हैं कि इस फिल्म पर देश के कम से कम 20 राज्यों में रोक लगे. उन्होंने मंगलवार को कहा-
करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने फिल्म पद्मावती पर देश में बैन लगाने के लिये प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग की है. कालवी ने कहा कि सिनेमाटोग्राफी एक्ट के तहत केंद्र सरकार को फिल्म को परदे तक पहुंचने से रोकने का हक है.
कालवी ने जयपुर में हुई मौत मामले में जांच की मांग की. चेतन सैनी का शव शुक्रवार को नाहरगढ़ किले की बाहरी दीवार से लटका हुआ पाया गया था और पास ही कोयले से पद्मावती फिल्म को लेकर संदेश लिखे मिले थे.
उन्होंने इस घटना के संदर्भ में कहा कि सवाल है कि कौन जयपुर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहता है और दूसरा सवाल ये कि शव के पास 'हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते भी हैं' लिखकर किसने करणी सेना को धमकी दी है.
भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' अपनी शूटिंग के समय से ही विवादों में रही है. करणी सेना और दूसरे समूह फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इनका दावा है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है. जबकि भंसाली का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. फिल्म 'पद्मावती' पहले एक दिसंबर को रिलीज होनी थी, जिसे टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पद्मावती पर बयान देने वालों को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
(इनपुटः IANS और PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)