advertisement
पूरब से पश्चिम तक और पश्चिम से उत्तर तक, हर ओर से फिल्म 'पद्मावती' के विरोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों को गौर से देखने पर देश की विरोध-संस्कृति में छिपी कई चीजें आइने की तरह साफ हो जाती हैं. ये विरोध, सिर्फ फिल्म से नाइत्तेफाकी जताने के लिए नहीं हैं. इनकी अपनी एक संस्कृति है. अपनी कुछ जरूरतें हैं. कुछ मजबूरियां हैं. कुछ फायदे हैं. कुछ संभावनाएं हैं.
फिल्मों का विरोध देश के लिए नई बात नहीं है. फिल्म किसी ऐतिहासिक कहानी या चरित्र पर बनी हो तो और भी नहीं. लेकिन, बीते कुछ सालों में न्यूज चैनलों के कैमरों और सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत ने इनकी संख्या कहीं ज्यादा बढ़ा दी है. अब हिमाचल के किसी छोटे से गांव और मध्य प्रदेश के कस्बे से भी प्रदर्शन की तस्वीरें हम तक पहुंच जाती हैं. वो छप जाती हैं. उनके वीडियो चल जाते हैं. ये सब कैसे काम करता है? ये कितनी आसान और मशीनी प्रक्रिया बन चुकी है. इसे समझते हैं.
फिल्म कोई हो, विरोध का तरीका तकरीबन एक सा है. ये परीक्षा के निर्देशों की तरह सामने आता है, जैसे एक कामयाब विरोध के लिए- आपको इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है:
कई संगठन, छोटे-बड़े शहरों में रातों-रात खड़े होते दिखाई देते हैं. इनमें से कई के नाम बीते कुछ दिनों में ही सुनाई दिए हैं. ये संगठन अलग-अलग जगहों पर फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध कर रहे हैं और बिना हर्र-फिटकरी के प्रचार का रंग चोखा आ रहा है. यानी, इतिहास के बारे में जानकारी हो या न हो, फिल्म देखी हो या देखी हो...प्रदर्शन के जरिए खुद प्रचार हासिल करना अच्छी रणनीति है.
इसका एक मनोवैज्ञानिक पहलू भी है. साइकोलॉजिस्ट अरुणा ब्रूटा कहती हैं, "इस तरह के प्रदर्शन लोगों को 'किक' देते हैं. ये कुछ बोल सकने की, खुद की भावनाएं जताने की ताकत का एहसास देता है. पहचान देता है. सोशल मीडिया के आने के बाद इन चीजों में और बढ़ोतरी हुई है."
‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज होनी है. उससे पहले देशभर में फिल्म से जुड़े विरोध-प्रदर्शनों की बाढ़ सी आ गई है. लोग इन प्रदर्शनों को ज्यादा दिन याद नहीं रखते, न ही ऐसे संगठनों के नाम को. फिर, इन प्रदर्शनों का फायदा क्या है? जवाब देते हैं राजनीतिक विश्लेषक और स्वराज इंडिया के योगेन्द्र यादव. योगेन्द्र बताते हैं:
विरोध करने वाले ज्यादातर संगठन सोसाइटीज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हैं, जो एक बेहद आसान प्रक्रिया है. छोटे-छोटे शहरों में काम करने वाले ऐसे संगठन कई छोटी-बड़ी गतिविधियां कराते रहते हैं. इन गतिविधियों के लिए फंडिंग की जरूरत भी पड़ती है. फंडिंग और डोनेशन ठीक से मिलता रहे, इसके लिए जरूरत होती है ब्रांडिंग की.
विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला, एक तरफ आम जिंदगी की बोरियत दूर करने के स्तर पर काम कर रहा है, तो दूसरी तरफ सियासी सीढ़ियां तेजी से चढ़ने का औजार भी साबित हो रहा है. आपको 1 दिसबंर की ‘पद्मावती’ रिलीज से पहले अभी ऐसे ढेरों प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.
बस एक गुजारिश है, इन प्रदर्शनकारियों से इतिहास पर बात मत कर लीजिएगा, बगलें झांकने लगेंगे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)