Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमला: पाक बोला- सबूत दे भारत तो करेंगे जांच में सहयोग

पुलवामा हमला: पाक बोला- सबूत दे भारत तो करेंगे जांच में सहयोग

हालांकि, पाक ने कहा है कि इस मामले पर कोई भी उसे धमका नहीं सकता

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का बयान
i
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का बयान
(फोटो: AP/The Quint)

advertisement

पाकिस्तान ने कहा है कि अगर भारत पुलवामा आतंकी हमले पर सबूत देगा तो वह जांच में पूरा सहयोग करेगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को यह बात कही. हालांकि, कुरैशी ने कहा कि कोई भी इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराकर उसे धमका नहीं सकता.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पुलवामा हमले को लेकर ये बोले कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा, ''पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना आसान है लेकिन इससे समस्या हल नहीं होगी और दुनिया भी कुछ मानने को तैयार नहीं होगी.'' कुरैशी का यह बयान पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM मोदी ने शुक्रवार को दी थी चेतावनी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि पुलवामा हमले के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे भारी कीमत चुकानी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सुरक्षाबलों को इस हमले का जवाब देने की खुली छूट दी गई है.

पीएम मोदी ने कहा था, ‘’इस (पुलवामा) हमले के गुनहगारों और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब दिया जाएगा.’’

FATF को पाक के खिलाफ सबूत देगा भारत

भारत जल्द ही आतंकी गतिविधियों की फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ को एक डॉजियर सौंपेगा. इस डॉजियर में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सबूत सौंपे जाएंगे. इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि भारत की कोशिश एफएटीएफ की तरफ से पाक को ब्लैकलिस्ट कराने की होगी.

एफएटीएफ की ओर से किसी देश को ब्लैकलिस्ट करने का मतलब है कि वह देश मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में सहयोग नहीं कर रहा है. ऐसे में अगर एफएटीएफ पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर देता है तो इससे आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, यूरोपीय संघ जैसे बहुपक्षीय कर्जदाता उसकी ग्रेडिंग कम कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT