advertisement
भारतीय वायुसेना के कई सारे फाइटर एयरक्राफ्ट ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करके पाकिस्तान में मौजूद बालाकोट और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के चकोटी और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक किए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर 1000 किलोग्राम बम बरसाए और इसमें 200-300 आतंकी मारे गए.
पाकिस्तान आर्मी के पब्लिक रिलेशन विभाग के मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक “इंडियन एयरक्राफ्ट” ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार किया है.
पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल की “आज न्यूज” की सीनियर जर्नलिस्ट आसमा शिराजी ने तो सरकार से सीधा सवाल पूछा है कि “भारत सीमा का उल्लंघन करके कश्मीर पार बालकोट तक चला आया. मेरा सवाल है कि हमने उसे वापस क्यों जाने दिया?”
पाकिस्तान के पत्रकार सलमान मसूद ने ट्वीट किया. “पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक भारतीय एयरक्राफ्ट से कोई भी टारगेट हिट नहीं हुआ.”
पाकिस्तान के कॉलमनिस्ट मोहम्मद ताकी ने पाकिस्तानी सरकार और इंडियन एयरफोर्स से कुछ सवाल उठाए. “खैबर पख्तूनवा प्रांत विवादित भूमि नहीं है, फिर भी पाकिस्तानी एयरफोर्स बाहर से घुसने वाले एयरक्राफ्ट को नहीं गिरा सके”
हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के कुछ हिस्से के मुताबिक भारतीय विमान जैसे ही पाकिस्तान की सीमा में घुसे पाकिस्तानी एयरफोर्स ने त्वरित कार्रवाई की.
कुछ संस्थानों को अटैक के बारे में खासी जानकारी नहीं थी.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रिपोर्ट किया कि “भारतीय लड़ाकू विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार किया और बालाकोट के पास पेलोड गिराया”. इसके मुताबिक इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
मीडिया संस्थान डेली जंग के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स जैसे ही पाकिस्तान में घुसी. पाकिस्तानी एयरफोर्स के आक्रामक पलटवार के बाद विमानों को वापस लौटना पड़ा.
पाकिस्तान के मशहूर मीडिया संस्थान ने इस अटैक में किसी तरह के भी नुकसान को रिपोर्ट नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)