कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल पर पाक NGO का कैंपेन

भारत के सीनियर पत्रकारों ने इस कैंपेन को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आधे सच और तमाम झूठों से भरा बताया.

अनंत प्रकाश
भारत
Updated:
पाक NGO नेवर फॉरगेट पाकिस्तान के कैंपेन की तस्वीरें (फोटो: Facebook/neverforgetpk)
i
पाक NGO नेवर फॉरगेट पाकिस्तान के कैंपेन की तस्वीरें (फोटो: Facebook/neverforgetpk)
null

advertisement

कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इस्तेमाल की गईं पैलेट गन के विरोध में पाक NGO नेवर फॉरगेट पाकिस्तान ने एक कैंपेन चलाया है. इस कैंपेन में पीएम मोदी, सोनिया गांधी, विराट कोहली और शाहरुख खान जैसी पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज समेत फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग शामिल हैं.

इन सेलिब्रिटीज के चेहरों को फोटोशॉप की मदद से पैलेट गन से जख्मी दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल होते इस कैंपेन को दोतरफा प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)
(फोटो: Facebook/NeverForgetPK)

भारतीय पत्रकारों की इस कैंपेन पर टिप्पणी

सीनियर जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता ने इस कैंपेन पर कहा है कि पाकिस्तानी एनजीओ का ये कैंपेन काफी गलत और कपट से भरा है. वे कहते हैं कि पाकिस्तान सैन्य ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब में अपने ही लोगों के खिलाफ F16, गनशिप्स का इस्तेमाल कर चुका है और हमारी तरफ उंगली उठाई जा रही है.

बरखा दत्त कहती हैं कि ये कैंपेन न सिर्फ झूठ से भरा है बल्कि काफी घिनौना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jul 2016,11:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT