advertisement
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर उतरते ही वापस अगली फ्लाइट से अबूधाबी भेज दिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, खान नए साल के मौके पर हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में परफॉर्मेंस देने गए थे.
इमिग्रेशन अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक सिर्फ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई एयरपोर्ट से भारत में प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन राहत फतेह अली खान हैदराबाद एयरपोर्ट से भारत आ रहे थे.
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने अपनी जांच में पाया कि राहत फतेह अली खान के डिपोर्टेशन की वजह से उनका कार्यक्रम थोड़ा लेट हो गया. लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों ने गृह मंत्रालय और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके क्लियरेंस ले लिया. इसके बाद राहत फतेह अली खान ने अबूधाबी से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ी. इसके बाद वे चार्टर्ड फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)