Home News India विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के बारे में 10 बड़ी बातें
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के बारे में 10 बड़ी बातें
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन हैं पाकिस्तान सेना के कब्जे में
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्तमान का फोटो जारी किया है
(फोटो:Altered by The Quint)
✕
advertisement
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान से अपने वतन लौट रहे हैं. अभिनंदन का विमान 27 फरवरी को पाक अधिकृत कश्मीर में गिर गया था. जिसके बाद उनको पाकिस्तान ने कस्टडी में ले लिया था. अभिनंदन वर्तमान के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में देश के इस जांबाज ऑफिसर के बारे में जानिए 10 बड़ी बातें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जांबाज एयरफोर्स ऑफिसर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु के रहने वाले हैं, उनके पिता भी एयरफोर्स में अधिकारी रह चुके हैं. भाई भी एयरफोर्स में हैं.
अभिनंदन वर्तमान 2004 में बतौर पायलट भारतीय वायुसेना में शामिल हुए, उनका सर्विस नंबर है 27981.
34 साल के अभिनंदन ने 2011 में एक फूड ट्रैवल शो में कहा था कि 'बैड एटीट्यूड' ही एक अच्छा फाइटर बनाता है.
साल 2011 में न्यूज चैनल एनडीटीवी के एक प्रोग्राम में अभिनंदन ने अपने अनुभव के बारे में बातचीत की थी. यहां उन्होंने कहा था कि फाइटर पायलट के लिए सबसे जरूरी चीज टीमवर्क है.
''मैं अपने को-पायलट पर पूरा भरोसा करता हूं और वो मुझ पर भरोसा करता है. यही हमारी सबसे अहम ट्रेनिंग होती है. एक दूसरे पर आंख मूंद पर भरोसा करते हैं. एक दूसरे पर भरोसा करने के अलावा इसमें कोई भी दूसरा रास्ता नहीं देखा जा सकता है.'' साल 2011, एनडीटीवी के एक प्रोग्राम में अभिनंदन
अभिनंदन के पिता मणि रत्नम की फिल्म काटरू वेल्यिदाई में एक कंसल्टेंट के तौर पर काम किया था. ये फिल्म कारगिल युद्ध पर बनाई गई थी. इस फिल्म में एक इंडियन पायलट को पाकिस्तान के कब्जे में दिखाया गया है.
27 फरवरी, 2019 को अभिनंदन का विमान पाक अधिकृत कश्मीर में गिर गया था, जहां पाकिस्तान ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.
पाकिस्तान की तरफ से जारी वीडियो में अभिनंदन के चेहरे पर बिल्कुल भी शिकन नहीं दिख रही थी.
दुश्मन के इलाके में भी उनके इस जज्बे की हर तरफ जमकर हुई तारीफ.
वीडियो में देखा गया कि पाकिस्तानी सेना के अफसर उनसे पूछ रहे हैं कि वो कौन सा फाइटर उड़ा रहे थे और उनका क्या मिशन था? लेकिन इसके जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा कि सॉरी मैं आपके साथ ये सब शेयर नहीं कर सकता हूं.
ये भी देखें: ‘बालाकोट ऑपरेशन से हमने पाक को समझा दिया- अब सुधर जाओ’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)