advertisement
आर्टिकल 370 के हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने का फैसला पाकिस्तान को इतना नागवार गुजरा है कि हड़बड़ी में अलग-अलग तरह के फैसले लिए जा रहा है. पाकिस्तान ने अब समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने अपना ड्राइवर और गार्ड भारत भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को पाकिस्तान ने बाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया है, ट्रेन में 110 यात्री सवार हैं. अब भारत से ड्राइवर और गार्ड लेने जा रहे हैं.
नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द नहीं की गई है, चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ट्रेन क्रू और गार्ड की सुरक्षा से जुड़ी कुछ आशंकाएं जताई थीं, भारत ने बता दिया है कि इस तरफ स्थिति पूरी तरह से नॉर्मल हैं.
इससे पहले 7 अगस्त को पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का फैसला लिया. ये फैसला पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बैठक के बाद कहा, "हमारे राजदूत अब दिल्ली में नहीं रहेंगे और उनके राजदूत को भी हम वापस भेजेंगे."
इमरान खान ने इसके पहले 6 अगस्त को नेशनल एसेंबली के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है.
क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान ने कहा था, "मैं अनुमान जाहिर कर सकता हूं कि यह होगा. वे फिर हम पर दोष डालेंगे. वे हम पर फिर हमला कर सकते हैं, और हम जवाबी हमला करेंगे."
ये हफ्ते भर के बीच पाकिस्तानी NAC की दूसरी बैठक थी. पहली बैठक चार अगस्त को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर पर नागरिक आबादी को निशाना बनाने के लिए भारत के क्लस्टर बम के इस्तेमाल पर चर्चा के लिए हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)