Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय मीडिया ने विलेन बताया, लेकिन संबंध सुधारना चाहता हूं: इमरान

भारतीय मीडिया ने विलेन बताया, लेकिन संबंध सुधारना चाहता हूं: इमरान

इमरान खान ने कहा कि वो देश के लिए 22 साल से संघर्ष करते आए हैं, अब उनकी पॉलिसी कमजोर तबकों को ऊपर उठाने के लिए होगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पाकिस्तान के नए पीएम बनने जा रहे हैं इमरान खान
i
पाकिस्तान के नए पीएम बनने जा रहे हैं इमरान खान
(फोटो: AP)

advertisement

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं इमरान खान. उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की जनता के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वो देश के लिए 22 साल से संघर्ष करते आए हैं, अब उनकी पॉलिसी कमजोर तबकों को ऊपर उठाने के लिए होगी.

भारत के साथ संबंधों पर इमरान खान ने कहा कि वो दोनों देशों के रिश्ते सुधारना चाहते हैं, इमरान का कहना है कि भारतीय मीडिया ने उन्हें विलेन साबित करने की कोशिश की, इसके बावजूद भी वो संबंध सुधारने में विश्वास रखते हैं.

इमरान खान के संबोधन की खास बातें:

  • मैंने 22 साल तक संघर्ष किया
  • मैं कैसा पाकिस्तान चाहता हूं
  • बेवाओं, मजलूमों, यतीमों की हिफाजत करूंगा
  • पाकिस्तान मदीने की रियासत की तरह बनाउंगा
  • आधी आबादी गुरबत की लकीर से नीचे होगा, मैं साबित करके दिखाउंगा
  • हमारी पॉलिसी गरीबों को उठाने के लिए होगी
  • मजदूर, किसान सारे दिन मेहनत करते हैं उनको पैसा नहीं मिलता, 45 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं, 2.5 करोड़ बच्चे स्कूलों से बाहर हैं
  • महिलाएं गर्भवती होने के वक्त मर जाती हैं, गंदा पानी पीने से मरते हैं लोग, इंसानों को डेवलप करने के लिए जान लगा देंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमीरों से ज्यादा जरूरी है गरीबों की तरक्की: इमरान खान

  • अमीरों का तालाब है और गरीबों का समंदर है
  • मदीना की रियासत, दुनिया के मुसलमान जो देखते हैं
  • कानून के सामने सब एक बराबर, पैसे वालों से पैसा लेकर गरीबों को बांटते थे
  • इस्लामी नीतियों पर ही चलेंगे पाकिस्तान उसी तरीके से चलेगा
  • पूरा पाकिस्तान एक हो, सबका साथ सबका विकास
  • किसी किस्म की राजनीतिक बदले की कार्रवाई नहीं होगी
  • सिर्फ और सिर्फ कानून का राज चलेगा: इमरान
  • संस्थाएं ऐसी मजबूत रखेंगे भ्रष्टाचार का नामोनिशां मिट जाए
  • बड़े से बड़े पद में रहने वाले को बक्शा नहीं जाएगा
  • इस मुल्क का गवर्नेस सिस्टम ठीक करेंगे ताकि निवेश आए
  • इकनॉमी मुश्किल है फिस्कल डेफिसिट, ट्रेड डेफिसिट है
  • डॉलर के मुकाबले रुपया इतिहास में इतना कभी नहीं गिरा
  • बिजनेस के लिए माहौल बनाना है, कॉस्ट ऑफ डुइंग बिजनेस और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ठीक करेंगे
  • विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों को निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं
  • पाकिस्तान में करोड़ों को रोजगार चाहिए, इन सबको निवेश चाहिए निवेश आएगा तो करोड़ों को रोजगार मिलेगा

सादगी से रहेंगे, शानोशौकत नहीं होगी: इमरान

  • ऐसी सरकार देंगे जैसी पाकिस्तान में कभी नहीं आई
  • सादगी करेंगे, शानोशौकत नहीं होगी
  • टैक्स का दायरा बढ़ाएंगा, टैक्स की चोरी राजनेता करते हैं वो रोकी जाएगी
  • मैं आपके सामने वादा करता हूं आवाम के टैक्स की हिफाजत करूंगा
  • प्राइममिनिस्टर हाउस में नहीं रहूंगा, इसे पब्लिक हाउस में इस्तेमाल किया जाएगा
  • हिल रिजॉर्ट रेस्ट हाउस को किराए से दिया जाएगा, आपसे वादा है बदल दूंगा
  • आर्थिक संकट से निकालूंगा और आमदनी बढ़ाने की नीति बनेगी
  • बिजनेस हाउस से मिलकर देश में निवेश का कायाकल्प कर देंगे
  • टैक्स कल्चर बदलेंगे, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा टैक्स दें
  • भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के लिए संस्थाएं मजबूत की जाएंगी
  • नौजवानों के लिए स्किल और हुनर एजुकेशन की व्यवस्था करेंगे

मुझे विलेन साबित करने की कोशिश हुई: इमरान

  • हिंदुस्तान के मीडिया ने मुझे बॉलीवुड फिल्म का विलेन साबित करने की कोशिश की
  • मैं ऐसा पाकिस्तानी हूं जो हिंदुस्तान सबसे ज्यादा गया है.
  • मैं हिंदुस्तान से अच्छे रिश्ते चाहता हूं, व्यापार संबंध चाहता हूं
  • कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, कश्मीरियों ने काफी दुख देखे हैं
  • पाकिस्तान और हिंदुस्तान के नेताओं को मिलकर बातचीत के जरिए विवाद हल करने चाहिए
  • आप हमारी तरफ एक कदम आएंगे हम आपकी तरफ दो कदम चलकर आएंगे
  • मैं चाहूंगा कि पूरे उपमहाद्वीप के लिए जरूरी है कि बातचीत के जरिए झगड़े और विवाद खत्म किए जाए
  • आप पाकिस्तान में एकदम नई तरह की सरकार देखेंगे
  • मैं पाकिस्तान को वो मुल्क बनाउंगा वो गरीबों के लिए काम करेगा
  • अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी
  • चुनावों में धांधली नहीं हुई है क्योंकि चुनाव आयोग निष्पक्ष है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT