advertisement
2019 में पाकिस्तान के कब्जे से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के एक सांसद ने बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान की पार्टी पीएमएल एन के सांसद ने कहा है कि विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने पीपीपी, पीएमएस-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बैठक में अभिनंदन को रिहा करने के लिए कहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक का कहना है कि, 'उस समय पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे. इसी डर से अभिनंदन को तुरंत रिहा किया गया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए एक वीडियो जारी किया है, इस वीडियो मेंं अयाज सादिक बोल रहे हैं-
बता दें कि अभिनंदन का विमान 27 फरवरी 2019 को पाक अधिकृत कश्मीर में गिर गया था. जिसके बाद उनको पाकिस्तान ने कस्टडी में ले लिया था. बाद में भारत के दबाव में पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया. जांबाज एयरफोर्स ऑफिसर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु के रहने वाले हैं, उनके पिता भी एयरफोर्स में अधिकारी रह चुके हैं. भाई भी एयरफोर्स में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)