advertisement
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर अभी भी जिंदा है. पाकिस्तान के मंत्री ने दावा किया है कि मसूद अजहर की मौत नहीं हुई है. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि मसूद अजहर की मौत हो चुकी है. मीडिया में चारों तरफ खबर फैलने के बाद पाकिस्तान के मंत्री ने यह बयान दिया है.
पाकिस्तान के मिनिस्टर फैयाज उल हसन चौहान ने मसूद अजहर के मरने की सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए कहा, ‘मसूद अजहर जिंदा है. हमारे पास उसकी मौत की कोई भी जानकारी नहीं है. अभी तक पाकिस्तान की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.’
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कबूल किया था कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि वो बेहद बीमार है और घर से बाहर भी नहीं निकल सकता है. कुरैशी ने कहा था कि अगर भारत मसूद अजहर के खिलाफ 'ठोस सबूत' देगा तो पाकिस्तान कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा, ''वह (भारत) हमें ऐसे सबूत दे, जो पाकिस्तान के कोर्ट में स्वीकार्य हों. अगर उसके पास ठोस सबूत हैं तो वह इन सबूतों को हमें दे.''
मीडिया में मसूद अजहर के मारे जाने की खबरें फैलने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान आंतक के सरगना को बचाने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि जानबूझकर अजहर के मौत की खबरें फैलाई जा रही हैं. क्योंकि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे बड़े देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव दे चुके हैं. इसके अलावा भारत लंबे समय से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की मांग कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)