Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PoK की पूरी कहानी: कश्मीर पर शोर मचा रहे पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा

PoK की पूरी कहानी: कश्मीर पर शोर मचा रहे पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा

POK से जुड़ी बड़ी बातों और इस हिस्से में पाकिस्तान के दखल पर एक नजर

अक्षय प्रताप सिंह
भारत
Updated:
PoK का एक इलाका
i
PoK का एक इलाका
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के बेअसर होने और राज्य के विभाजन के फैसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसने भारत सरकार के इन फैसलों के बाद भारत के साथ राजनयिक संबंधों को सीमित करने और द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए हैं. इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी आपत्तियों के साथ कश्मीर को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है.

यह वही पाकिस्तान है, जिसने साल 1947 में भारत का अभिन्न हिस्सा बने कश्मीर के एक हिस्से पर ना सिर्फ कब्जा जमाया हुआ है, बल्कि उसे दो हिस्सों में भी बांट दिया है. पाकिस्तान इन हिस्सों को ‘आजाद जम्मू-कश्मीर’ और ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ कहता है. भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) कहता है.

बता दें कि भारत की आजादी से पहले कश्मीर रियासत जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट और बाल्टिस्तान को मिलाकर बनी थी. इसका कुल क्षेत्रफल 222,236 वर्ग किलोमीटर था. साल 1947 में कबीलाइयों के हमले के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था.

क्या है कश्मीर की मौजूदा स्थिति?

फिलहाल भारत के पास कश्मीर का 101,437 वर्ग किलोमीटर हिस्सा है. जबकि पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर का 78,114 वर्ग किलोमीटर हिस्सा है. इसके अलावा कश्मीर के 42,685 वर्ग किलोमीटर हिस्से पर चीन का कब्जा है. इस हिस्से में 5,180 वर्ग किलोमीटर का वो हिस्सा भी शामिल है, जिसे पाकिस्तान ने चीन को 1963 में दे दिया था.

PoK से जुड़ी बड़ी बातों और इस हिस्से में पाकिस्तान के दखल पर एक नजर...

सबसे पहले ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ की बात करते हैं. ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ का कुल क्षेत्रफल 64,817 वर्ग किलोमीटर है. इसकी राजधानी गिलगिट है. इसके अलावा स्कार्दू, घीजर और हुंजा नगर इसके बाकी अहम हिस्से हैं.

पाकिस्तान गिलगिट बाल्टिस्तान को किस तरह प्रशासित कर रहा है?

  • पाकिस्तान में फिलहाल ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ ना तो प्रोविंस है और ना ही स्टेट. इसे सेमी-प्रोविंशियल स्टेटस दिया गया है. हालांकि ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ ऑर्डर 2018 को इस दिशा में देखा गया कि पाकिस्तान ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ को अपना 5वां प्रोविंस बनाने की कोशिश कर रहा है.
  • साल 2009 तक पाकिस्तान में ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ को 'नॉर्दन एरियाज' कहा जाता था.
  • पाकिस्तानी संसद में ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ का भी कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.
  • 2018 के ऑर्डर ने ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ एम्पावर एंड सेल्फ गवर्नेंस ऑर्डर 2009 की जगह ले ली. पाकिस्तान ने 2009 के ऑर्डर से ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ को नया सिस्टम दिया था, जिसमें इस क्षेत्र के लिए राज्यपाल, विधानसभा और मुख्यमंत्री की व्यवस्था तय की गई. इसके अलावा ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ काउंसिल भी बनाई गई.

काउंसिल की व्यवस्था में उसके लिए ये सदस्य तय किए गए थे:

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (काउंसिल के चेयरमैन)
  • ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ के गवर्नर (काउंसिल के वाइस चेयरमैन)
  • ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ के मुख्यमंत्री
  • कश्मीर मामलों के मंत्री
  • ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ के 6 निर्वाचित सदस्य
  • संघीय मंत्रियों और सांसदों में से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा नामित 6 सदस्य

गिलगिट बाल्टिस्तान एम्पावर एंड सेल्फ गवर्नेंस ऑर्डर 2009 के तहत ही

  • गवर्नर को राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सलाह पर नियुक्त करने का प्रावधान तय किया गया
  • मुख्यमंत्री का साथ देने के लिए 6 मंत्री और दो सलाहकारों की व्यवस्था तय की गई है
  • विधानसभा में 33 सीटें तय की गईं. इन सीटों पर 24 सदस्य सीधे निर्वाचित होकर आते हैं, जबकि 6 सीटें महिलाओं के लिए और 3 सीटें तकनीक के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आरक्षित की गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ ऑर्डर 2018 ने गिलगिट बाल्टिस्तान विधानसभा का नाम बदलकर ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ असेंबली कर दिया है. इस असेंबली को मिनरल, हाइड्रोपावर और टूरिज्म क्षेत्रों से जुड़े कानून बनाने के भी अधिकार दे दिए गए. पहले ये अधिकार ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ काउंसिल के पास थे.

इसके अलावा ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ ऑर्डर 2018 से वहां की न्याय व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. अब ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ सुप्रीम अपीलेट कोर्ट के चीफ जस्टिस पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज होंगे. चीफ कोर्ट का नाम बदलकर हाई कोर्ट कर दिया गया है. जजों की नियुक्ति एक 5 सदस्यीय कमेटी की सलाह पर प्रधानमंत्री करेंगे.

पाकिस्तान ने किस तरह ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ की स्वायत्तता में दखल दिया है?

‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ ऑर्डर 2018 को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जहां कुछ लोग इस ऑर्डर को ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ असेंबली को मजबूती देने वाला मान रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इससे ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का शिकंजा और मजबूत हुआ है.

‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ एम्पावर एंड सेल्फ गवर्नेंस ऑर्डर 2009 के तहत विधायी शक्तियां काउंसिल (जिसमें ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ का भी प्रतिनिधित्व था) और असेंबली के पास थीं. जबकि 2018 के ऑर्डर से ये शक्तियां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और असेंबली को दी गई हैं. इतना ही नहीं नए ऑर्डर के एक प्रावधान को पढ़कर साफ झलकता है कि कानून बनाने के मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ विधानसभा से ज्यादा शक्तिशाली होंगे. इस प्रावधान में कहा गया है-

‘’अगर असेंबली के किसी कानून का कोई प्रावधान, प्रधानमंत्री की सामर्थ्य में बनाए जा सकने वाले कानून के किसी प्रावधान के खिलाफ है, तो प्रधानमंत्री द्वारा बनाया गया कानून, भले ही यह असेंबली के कानून से पहले बना हो या बाद में, लागू होगा और असेंबली का कानून अस्वीकार्यता की स्थिति बरकरार रहने तक निष्क्रिय रहेगा.’’

‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ की ‘स्वायत्तता’ में पाकिस्तान ने 1974 में भी बड़ा दखल दिया था, जब इस क्षेत्र से स्टेट सब्जेक्ट रूल हटा दिया था. इसके चलते वहां की डेमोग्राफी में भी बदलाव हुआ, क्योंकि वहां बाहर के लोगों को जमीन खरीदने की छूट मिल गई.

पाकिस्तान पर तथाकथित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के जरिए ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ के संसाधनों का हनन करने के भी आरोप लग रहे हैं. यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज की रिसर्च एनालिस्ट योआना बराकोवा के मुताबिक, तथाकथित CPEC की वजह से ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ के 10,000 से ज्यादा लोग बेरोजगार हो जाएंगे. दरअसल तथाकथित CPEC की वजह से ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ में चीन वर्कफोर्स की मौजूदगी बढ़ रही है.

अब बात करते हैं PoK के दूसरे हिस्से यानी तथाकथित 'आजाद जम्मू-कश्मीर' ('AJ&K') की. इस हिस्से का कुल क्षेत्रफल 13,297 वर्ग किलोमीटर है. इसकी राजधानी मुजफ्फराबाद है. बात इसके बाकी मुख्य हिस्सों की करें तो उसमें पुंछ, पलंडरी, कोटली, मीरपुर और भीमबेर शामिल हैं.

पाकिस्तान में तथाकथित ‘AJ&K’ किस तरह प्रशासित हो रहा है?

  • इस हिस्से का सिस्टम तथाकथित 'AJ&K' इंटरिम कॉन्स्टिट्यूशन एक्ट 1974 के तहत काम करता है. इस एक्ट में अब तक 13 बार संशोधन हो चुका है.
  • पाकिस्तानी संसद में इस हिस्से का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.
  • तथाकथित 'AJ&K' इंटरिम कॉन्स्टिट्यूशन एक्ट 1974 के तहत तथाकथित 'AJ&K' का राष्ट्रपति वहां का संवैधानिक प्रमुख होता है. जबकि वहां का प्रधानमंत्री चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता है. प्रधानमंत्री को विधानसभा के सदस्य चुनते हैं.
  • PoK के इस हिस्से की विधानसभा में 41 निर्वाचित सदस्य होते हैं, जबकि 8 को-ऑप्टेड सदस्य होते हैं. को-ऑप्टेड सदस्यों में 5 महिलाएं, एक उलेमा, एक सदस्य तकनीक या दूसरे क्षेत्र से, जबकि एक सदस्य विदेश में रह रहा तथाकथित 'AJ&K' का नागरिक होता है.
  • बात न्याय व्यवस्था की करें तो इस हिस्से के पास खुद का सुप्रीम कोर्ट है. इसके अलावा वहां हाई कोर्ट और दूसरे छोटे कोर्ट भी हैं.
  • तथाकथित 'AJ&K' इंटरिम कॉन्स्टिट्यूशन एक्ट 1974 में 13वें संशोधन से तथाकथित 'AJ&K' काउंसिल की वित्तीय, विधायी और प्रशासनिक शक्तियां तथाकथित 'AJ&K' सरकार को सौंप दी गईं. इस कदम को स्थानीय सरकार की मजबूती के तौर पर दिखाया गया. दरअसल तथाकथित 'AJ&K' काउंसिल पर पाकिस्तान सरकार का ज्यादा प्रभाव माना जाता था.

काउंसिल की व्यवस्था में उसके लिए ये सदस्य तय किए गए थे:

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (काउंसिल के चैयरमैन)
  • तथाकथित 'AJ&K' विधानसभा के 6 निर्वाचित सदस्य,
  • तथाकथित 'AJ&K'के राष्ट्रपति (काउंसिल के वाइस चैयरमैन) सहित 3 पदेन सदस्य
  • तथाकथित 'AJ&K'के प्रधानमंत्री या उनका नामित कोई सदस्य
  • कश्मीर मामलों का संघीय मंत्री
  • संघीय मंत्रियों और सांसदों में से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा नामित 5 सदस्य

हालांकि तथाकथित 'AJ&K' में जिस तरह काउंसिल की शक्तियां हटा दी गईं, उसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल जिस तरह ‘गिलगिट बाल्टिस्तान’ में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बढ़े दखल की बात हो रही है, कुछ उसी तरह की बातें PoK के दूसरे हिस्से को लेकर भी हो रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2019,07:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT