advertisement
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रोल हो रहे हैं. अब एक बार फिर इमरान खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. दरअसल इस बार इमरान खान ने रवींद्रनाथ टैगोर की कुछ लाइनों को लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान का बताकर शेयर कर दिया. जिसके बाद ट्विटर पर उनकी जमकर क्लास लगी. लोगों ने उन्हें अपना ज्ञान बढ़ाने और फैक्ट चेक करने की सलाह दी.
इमरान खान ने बुधवार को एक कोट लिखा कार्ड अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जो लोग जिब्रान के शब्दों में ज्ञान को खोजते और समझते हैं, वो इस तरह की सुकून भरी जिंदगी पाते हैं.' इमरान ने जिन लाइनों को जिब्रान का बताकर शेयर किया था उनका हिंदी में मतलब है -
ट्विटर पर इमरान खान की इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें कई तरह की सलाह दे डाली. एक ट्विटर यूजर ने रबिंद्रनाथ टैगोर के असली कोट को शेयर करते हुए लिखा कि सर अपने फैक्ट को सुधारें और इसे पढ़ें. वहीं एक ट्विटर यूजर ने तो मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो के साथ इमरान खान के पोस्ट के लिए माफी का मैसेज शेयर कर डाला. वहीं कुछ लोगों ने इमरान खान को गूगल सर्च करने की भी सलाह दी.
इमरान खान इससे पहले भी कई मौकों पर ट्रोल हो चुके हैं. इमरान खान ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत के खिलाफ मैच से पहले ट्वीट कर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को सलाह दी थी. लेकिन तभी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इमरान खान के ट्वीट को री-ट्वीट किया और उनको याद दिलाया कि सरफराज ट्विटर यूज नहीं करते. इसके बाद इमरान खान ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए थे. इसके अलावा किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में प्रोटोकॉल तोड़कर बैठने पर इमरान खान ट्रोल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)