Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीन युद्ध से हमने सबक सीखा, भारत से बात चाहते हैं लेकिन शर्त है- शहबाज शरीफ

तीन युद्ध से हमने सबक सीखा, भारत से बात चाहते हैं लेकिन शर्त है- शहबाज शरीफ

Pakistan PM Shehbaz Sharif- पाकिस्तान के पीएम ने कहा, कश्मीर पर भारत से गंभीर और ईमानदार बातचीत चाहते हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pakistan PM Shehbaz Sharif</p></div>
i

Pakistan PM Shehbaz Sharif

(Photo- Altered By Quint)

advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) ने कश्मीर मुद्दे पर भारत से बातचीत करने का जिक्र किया. उन्होंने दुबई के अल अरेबिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, भारतीय नेतृत्व और पीएम मोदी को मेरा संदेश है कि आइए टेबल पर बैठें और कश्मीर जैसे हमारे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदार बातचीत करें.

हालांकि इस इंटरव्यू के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत तभी करेगा जब वह कथित "5 अगस्त, 2019 की अवैध कार्रवाई" को वापस लेगा.

शहबाज शरीफ ने क्या-क्या कहा?  

अरबी भाषा के इस न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि "भारत के साथ हमने तीन युद्ध लड़े हैं और उसके कारण केवल लोगों को और अधिक दुख, गरीबी और बेरोजगारी मिली है."

उन्होंने कहा “भारतीय लीडरशिप और पीएम मोदी को मेरा मैसेज है कि आइए टेबल पर बैठें और कश्मीर जैसे हमारे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदार बातचीत करें. यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें और प्रगति करें या आपस में झगड़ें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें."

इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि "कश्मीर में मानवाधिकार का खुला उल्लंघन हो रहा है, भारत ने आर्टिकल 370 को रद्द कर कश्मीरियों को दी गई स्वायत्तता छीन ली. यह रुकना चाहिए ताकि दुनिया भर में यह संदेश जाए कि भारत बातचीत के लिए तैयार है."

"हम गरीबी दूर करना चाहते हैं, समृद्धि हासिल करना चाहते हैं और अपने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं. हम बम और गोला-बारूद पर अपने संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, यही संदेश मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूं..हम परमाणु शक्तियां हैं और भगवान न करे अगर युद्ध छिड़ जाए, तो कौन जिंदा रहेगा ये बताने के लिए कि क्या हुआ था?"
पीएम शाहबाज

सोमवार को प्रसारित किए गए इस इंटरव्यू में पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि "हमने अपना सबक सीख लिया है और हम भारत के साथ शांति से रहना चाहते हैं. बशर्ते हम अपनी वास्तविक समस्याओं को हल करने में सक्षम हों."

उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त अरब अमीरात भारत और पाकिस्तान को बातचीत के लिए एक टेबल पर लाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

भारत के बातचीत के मुद्दे पर PM शहबाज का पाकिस्तान में विरोध

इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने पीएम शहबाज के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी भारतीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के दृष्टिकोण को "मजबूती से खारिज" करती है. चौधरी ने कहा कि पीएम शहबाज को "कश्मीर बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती".

(Input- ANI, Dawn,Geo TV)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT