Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, फिर से बातचीत की अपील

इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, फिर से बातचीत की अपील

11 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे इमरान खान

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
11 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे इमरान खान
i
11 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे इमरान खान
(फाइल फोटो: PMO)

advertisement

इमरान खान के पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद से भारत पाक रिश्ते में सुधार की बातें फिर से उठने लगी हैं. खबर है कि इमरान खान ने बातचीत के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच मीटिंग की अपील की है. बता दें कि इस महीने न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (यूएनजीए) की मीटिंग होनी है.

ऐसे में पाकिस्तान चाहता है कि इस मीटिंग के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्री आपस में मिलकर आगे के रिश्ते पर बात करें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने अपने पत्र में उस बाईलेटरल मीटिंग को फिर से शुरू कराने के लिए भी कहा है जो दिसंबर 2015 में शुरू की गई थी, लेकिन पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद मीटिंग स्थगित कर दी गई थी.

इससे पहले इमरान खान ने पाकिस्तान चुनाव में अपनी जीत के बाद कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार के लिए भारत एक कदम आगे बढ़ाता है तो वह दो कदम आगे बढ़ाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोदी ने लिखी थी बधाई चिट्ठी

इमरान खान के पीएम पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर बधाई दी थी. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने बधाई के साथ-साथ बातचीत के प्रस्ताव भी दिए हैं.

लेकिन भारत की तरफ से पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को नकार दिया गया और कहा गया कि पीएम मोदी ने बधाई संदेश तो भेजा है, लेकिन इसमें बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं है. भारत की तरफ से जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान खंडन किया गया तो शाह महमूद कुरैशी अपने दावे से पलट गए हैं. और उन्होंने यू टर्न लेते हुए कहा है कि मैंने यह नहीं कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने बातचीत का न्योता दिया है. मैंने तो बस दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते की बात कही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Sep 2018,10:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT