advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के नेताओं के साथ कोरोनावायरस से निपटने को लेकर चर्चा की. इस मीटिंग में SAARC देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति शामिल हुए थे. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से पीएम इमरान खान के सहायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा शामिल हुए थे. कोरोनावायरस पर हुई चर्चा के बीच पाक स्वास्थ्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया है.
जफर मिर्जा ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोनावायरस के खतरे से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर में सभी प्रतिबंध हटा देना चाहिए.
वहीं, सार्क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शामिल नहीं होने पर भारत सरकार के सूत्रों ने कहा है कि ये मानवीय मुद्दों पर बैठक थी लेकिन पाकिस्तान ने इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है. पाकिस्तान से हेल्थ मिनिस्टर को भेजा गया जो बोलने में असहज थे. उन्हें बोलने के लिए पर्ची दी गई थी.
इससे पहले पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पीएम इमरान खान के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा पाकिस्तान कोरोनावायरस को रोकने में सफल हुआ है और इसकी तारीफ WHO ने भी की है. जफर मिर्जा ने आगे कहा,
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री शामिल हुए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान के सहायक डॉ. जफर मिर्जा शामिल थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)