advertisement
जम्मू और कश्मीर के मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया है. ये शख्स अवैध सिम बॉक्स के जरिये पाकिस्तान से आये कॉल को जम्मू कश्मीर के डिफेंस एरिया के मोबाइल नंबरों पर डाइवर्ट करता था. छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच को शख्स के पास से दो प्रीपेड नंबर मिले हैं.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि, ये दोनो मोबाइल नंबर प्रीपेड नंबर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के बताए जा रहे हैं. इस मोबाइल नंबर से ज्यादातर आउट गोइंग कॉल किए गए हैं जबकि कई सारे SMS प्राप्त किए जा रहे थे. हैरानी की बात ये है कि कॉल के टावर में बदलाव नहीं हो रहा था. उन्होंने आगे कहा,
क्राइम ब्रांच ने 3 सक्रिय सिम बॉक्स, 1 अतिरिक्त सिम बॉक्स, 191 सिम कार्ड, लैपटॉप मॉडम, एंटीना, बैटरियों और कनेक्टर को जब्त किया है. दरअसल, इसी साल के मई महीने में कश्मीर में तैनात डिफेंस से जुड़े लोगों को संदिग्ध कॉल आ रहे थे जो लद्दाख क्षेत्र में सेना के महत्पूर्ण ठिकानों की जानकारी के संदर्भ में थे. ये कॉल विशेष तौर पर पूंछ और राजौरी इलाके में किया जाता था. वहीं, फोन करने वाला अपनी झूठी पहचान बताता था.
जांच अधिकारियों को इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के शामिल होने का शक है. डिफेंस की ओर से सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने 28 मई को छापेमारी की, जिसमें स्पाई रैकेट का खुलासा कर सभी सामानों को जब्त कर लिया गया.
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, इन सिम बॉक्स में डायनेमिक IMEI सिस्टम लगा था जिसे ट्रैक करना कठिन था. इस सिस्टम को भारत में TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने पहले ही अवैध घोषित किया है.
जांच में पता चला है कि देश की गुप्त सूचनाएं देश के दुश्मनों को पहुंचाकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा था. एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि इसमें कई लोगों के शामिल होने का शक है, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)