advertisement
पाकिस्तान ने बुधवार शाम को कथित रूप से भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ सबूत न होने के मामले पर यू-टर्न लिया है.
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन और जियो टीवी के मुताबिक, पाक एनएसए ने सरताज अजीज ने बुधवार को स्वीकार किया था कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ सबूतों के रूप में अब तक सिर्फ कुछ बयान हैं और सबूत इकठ्ठे किए जा रहे हैं.
पाकिस्तान सरकार ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें पाक सरकार ने कहा है कि ये पूरी तरह से गलत बयान है.
पाकिस्तानी एजेंसियों का दावा है कि ईरान से पाकिस्तान में दाखिल होने वाले जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया और वह पाकिस्तान के भीतर ‘विध्वंसक गतिविधियों' की योजना बना रहा था.
पाकिस्तानी सेना ने भी जाधव के ‘इकबालिया बयान वाला वीडियो' जारी कर दावा किया था कि जाधव भारतीय नौसेना से जुडा हुआ है.
भारत ने स्वीकार किया है कि जाधव भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त है, लेकिन इस आरोप से इंकार किया है कि वह भारत सरकार के संपर्क में था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)