Home News India धधकती आग, राख होती गाड़ियां... शहर-दर-शहर 'जलता पाकिस्तान'| 10 Photos
धधकती आग, राख होती गाड़ियां... शहर-दर-शहर 'जलता पाकिस्तान'| 10 Photos
Imran Khan Arrest| इस्लामाबाद में जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी तो सिंध में धारा 144 लागू- 10 तस्वीरें
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Imran khan Arrest: इस्लामाबाद से पेशावर तक विरोध
Muhammad Sajjad
✕
advertisement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan Arrest Update) को 9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से पाकिस्तान में हालात नाजुक हैं. इमरान खान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी के बाद से सड़कों पर हैं और कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. दूसरे दिन भी हालात खराब ही नजर आ रहे हैं. कहीं सड़कें जाम की गईं तो कहीं गाड़ियां जलाई गईं.
हालात को काबू करने के लिए इस्लामाबाद में जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी तो सिंध प्रांत में धारा 144 लागू है. इन सब के बीच आज, 10 मई को इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की NAB कस्टडी में भेज दिया है.
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किए गए इमरान खान को अदालत ने बुधवार को 8 दिन के लिए NAB की हिरासत में भेज दिया है.
(फोटो: PTI)
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के विरोध के बीच इस्लामाबाद में जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी है. इसके अलावा सिंध प्रांत में हालात काबू करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.
(फोटो: PTI)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के समर्थकों ने पेशावर में अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में रेडियो पाकिस्तान के परिसर के अंदर एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
(फोटो: PTI)
इमरान खान के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में पेशावर में आगजनी की.
(फोटो: PTI)
पाकिस्तान के पेशावर में इमरान खान के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया.
(फोटो: PTI)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पेशावर में समर्थकों का हिंसक विरोध देखने को मिला. एक लड़का सड़क के किनारे जली हुई मोटरसाइकिल के पास खड़ा है.
(फोटो: PTI)
पाकिस्तान के कराची में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों के समर्थकों द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद पुल के नीचे एक जली हुई बस की जांच करते पुलिस अधिकारी
(फोटो: PTI)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा रावलपिंडी में हमले के एक दिन बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंटीले बैरिकेड्स लगाए गए.
(फोटो: PTI)
पाक सरकार के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया है कि PTI के 47 कार्यकर्ता अब तक मारे गए हैं.
(फोटो: PTI)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर अर्धसैनिक रेंजर्स ने भ्रष्टाचार के मामले में 9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार किया.