Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक में गिरफ्तार हुए भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारी रिहा:रिपोर्ट

पाक में गिरफ्तार हुए भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारी रिहा:रिपोर्ट

भारत ने दोनों अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस मामले को पाकिस्तानी समकक्षों के समक्ष उठाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत के अधिकारी पाक में लापता, समन के बाद MEA पहुंचे पाक डिप्लोमेट
i
भारत के अधिकारी पाक में लापता, समन के बाद MEA पहुंचे पाक डिप्लोमेट
(photo altered by quint hindi )

advertisement

15 जून की सुबह-सुबह से एक खबर आई की पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन के दो भारतीय अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. शाम को भारत में पाक के उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने तलब किया. इसके बाद न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि दोनों भारतीय अधिकारी पाकिस्तान में गिरफ्तार हैं और अब खबर आ रही है कि वो रिहा कर दिए गए हैं.

इससे पहले ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि पाक के उच्चायुक्त से साफ किया गया है कि भारतीय अधिकारियों से किसी भी तरह की पूछताछ या उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमीशन के अधिकारियों की सुरक्षा पाकिस्तानी अधिकारियों की जिम्मेदारी है.

सूत्रों के मुताबिक, " केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो ड्राइवर एक वाहन के साथ ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचे. तब से वे लापता है.

'भारतीय राजनयिक का हुआ था पीछा'

यह घटना कुछ ही दिनों पहले भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया का पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पीछा करने की घटना के बाद हुई है, जिसमें बाइक सवार लोगों द्वारा अहलूवालिया का पीछा किया गया था और डराया-धमकाया गया था. यह घटना 4 जून को हुई थी. माना जा रहा है कि पीछा करने वाले इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के आदमी थे.

जासूसी करते पकड़े गए थे दो पाक अधिकारी

घटना के बाद भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का उत्पीड़न करने के मामले को भारत ने कूटनीतिक स्तर पर उठाया था. भारत द्वारा जासूसी करते रंगे हाथों पकड़े गए पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारियों को निकालने के बाद पाकिस्तान भारतीय राजनयिकों को निशाना बना रहा है.

31 मई को, नई दिल्ली में, भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोपों में 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था.

(इनपुट: IANS से भी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2020,04:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT