advertisement
पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले और इसे अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान में जैश के कई बड़े आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया है. इन आतंकियों में सबसे बड़े नाम जैश के सरगना मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर हैं.
जानकारी के मुताबिक, कुल 44 आतंकियों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी आतंकियों में से ज्यादातर आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं.
पुलवामा हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर आतंकी संगठन जैश पर कोई ठोस कार्रवाई करने की मांग कर रहा था. इसके बाद पाक की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर लगातार चलाई जा रही है.
पाकिस्तान पर भारत में हुए पुलवामा हमले के बाद चारों तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था. पाक पर आतंकियों को पालने और आतंकी संगठनों की सुरक्षा के आरोप लग रहे थे. इसके बाद दुनियाभर के बड़े देशों ने दो टूक शब्दों में पाक को आतंकी संगठनों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात कही थी. अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस जैसे देशों ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी की शाम को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया. जिसमें आतंकियों ने विस्फोटक से भरी एक कार को काफिले के बीच में घुसाकर ब्लास्ट कर दिया था. इसमें 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हुई थी.
इसके ठीक बाद पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत की तरफ से जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)