Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान की बेटी कृष्णा कोल्ही बनीं पाक की पहली दलित महिला सीनेटर

किसान की बेटी कृष्णा कोल्ही बनीं पाक की पहली दलित महिला सीनेटर

मुस्लिम बहुल आबादी वाले देश पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कृष्णा कुमारी कोल्ही नाम की सीनेटर ने इतिहास रचा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कृष्णा कोल्ही बनीं पाकिस्तान की पहली दलित महिला सीनेटर
i
कृष्णा कोल्ही बनीं पाकिस्तान की पहली दलित महिला सीनेटर
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

मुस्लिम बहुल आबादी वाले देश पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कृष्णा कुमारी कोल्ही नाम की सीनेटर ने इतिहास रचा है. वो पाकिस्तान की पहली हिंदू दलित महिला सीनेटर बन गई हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने रविवार को ये जानकारी दी है.

पीपीपी की कार्यकर्ता हैं कृष्णा

बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की कार्यकर्ता हैं कृष्णा कुमारी कोल्ही. वो सिंध से अल्पसंख्यक सीट पर बतौर सीनेटर चुनी गईं. पीपीपी ने उन्हें सीनेट का टिकट दिया था. कहा जा रहा है कि उनका निर्वाचन पाकिस्तान में महिला और अल्पसंख्यकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे पहले पीपीपी ने रत्ना भगवानदास चावला को सीनेटर के तौर पर चुना था.

कृष्णा कोल्ही के बारे में जानिए

कृष्णा सिंध प्रांत के थार के नगरपारकर जिले की रहने वाली हैं. कृष्णा का जन्म साल 1979 में एक बेहद गरीब किसान जुगनू कोल्ही के घर में हुआ था. कृष्णा और उनके परिवार के सदस्य तकरीबन तीन साल तक उमरकोट जिले के कुनरी में अपने जमींदार के स्वामित्व वाली निजी जेल में रहे. जब वे कैद में थे उस वक्त कृष्णा तीसरी कक्षा में पढ़ती थीं. महज 16 साल की उम्र में कृष्णा का विवाह लालचंद से हो गया, उस वक्त वो नौवीं कक्षा में पढ़ती थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और साल 2013 में उन्होंने सिंध यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री ली. एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर अपने भाई के साथ वो पीपीपी में शामिल हुईं और बाद में यूनियन काउंसिल बेरानो की अध्यक्ष चुनी गईं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वंचितों और हाशिये पर मौजूद लोगों की आवाज

कृष्णा काफी सक्रिय थीं और उन्होंने थार और दूसरे इलाकों में रह रहे वंचितों और समाज में हाशिये पर मौजूद समुदाय के लोगों के अधिकारों के लिये काम किया. उनका ताल्लुक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी रूपलो कोल्ही के परिवार से है. साल 1857 में जब अंग्रेजों ने सिंध पर आक्रमण किया तो कोल्ही ने नगरपारकर की ओर से उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 22 अगस्त, 1858 को अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दे दी.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Mar 2018,03:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT