PAN को Aadhaar Card से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 तक बढ़ी

PAN को Aadhaar कार्ड से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 तक बढ़ी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ITR फाइल करने के लिए आधार के साथ PAN लिंक करना जरूरी
i
ITR फाइल करने के लिए आधार के साथ PAN लिंक करना जरूरी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार कार्ड से जोड़ने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. सीबीडीटी ने इसे बढ़ा कर 31 मार्च 2020 कर दिया है. इससे पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2019 रखी गई थी.

सीबीडीटी के इस फैसले के बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्विटर हैंडलर पर जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है,

“आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139 (ए)(ए) की उप धारा दो के तहत पैन को आधार के साथ जोड़ने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 की गई है.” 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आठवीं बार बढ़ाई गई समय सीमा

सीबीडीटी ने आधार और पैन लिंक करने की अंतिम तारीख पहली बार नहीं बढ़ाई है. इस बार के बाद ऐसा आठवीं बार हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने इसे बताया था वैध

आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी और पिछले साल सितंबर 2018 में केंद्र सरकार की आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया था.

आयकर कानून की धारा 139 एए (2) में कहा गया है कि हर व्यक्ति जिसके पास एक जुलाई 2017 को पैन कार्ड था और जो आधार प्राप्त करने का पात्र है , उसे अपना आधार नंबर कर अधिकारियों को देना अनिवार्य है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Dec 2019,09:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT