Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Parkinson's Care Tips: पार्किंसन से पीड़‍ित रोगी की देखभाल के टिप्स | Photos

Parkinson's Care Tips: पार्किंसन से पीड़‍ित रोगी की देखभाल के टिप्स | Photos

World Parkinson's Day: पार्किन्‍सन रोग का इलाज अभी नहीं है, लेकिन दवाएं, सर्जरी और थेरेपी से मैनेज किया जा सकता है.

अश्लेषा ठाकुर
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>World Parkinson's Day 2023:&nbsp;पार्किंसन से ग्रस्त मरीज की देखभाल के टिप्स</p></div>
i

World Parkinson's Day 2023: पार्किंसन से ग्रस्त मरीज की देखभाल के टिप्स

(फोटो:iStock)

advertisement

Parkinson's Care Tips: पार्किंसन रोग एक प्रकार का प्रोग्रेसिव न्‍यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है. इसकी वजह से मरीज का चलना-फिरना प्रभावित होता है और प्रभावित व्यक्ति के शरीर में कंपन, लड़खड़ाना, कसावट, संतुलन और कोआर्डिनेशन (coordination) में कठिनाई पेश आती है. पार्किंसन रोग काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इसके लक्षण दूसरे मेडिकल कंडिशंस के साथ मिलकर काफी भ्रम पैदा कर सकते हैं.

इसलिए पार्किंसन रोग का संदेह होने पर इस पूरे मामले को गंभीरता से लें और डॉक्टर की सलाह अवश्‍य लें. पार्किंसन से ग्रस्त मरीज की देखभाल काफी चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप इसे आसान बना सकते हैं. फिट हिंदी ने फरीदाबाद के फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स अस्‍पताल में डायरेक्‍टर- न्‍यूरोलॉजी, डॉ. कुणाल बहरानी से जाना पार्किंसन रोगियों की देखभाल का सही तरीका.

रोग के बारे में जानकारी लें: आप जितना हो सके पार्किंसन रोग के बारे में जानकारी हासिल करें. ऐसा करने पर आप इसके लक्षणों और उनकी देखभाल आसानी से कर सकते हैं.

(फोटो:iStock)

सुनिश्चित करें कि पार्किंसन रोगी समय पर दवा का सेवन करें: पार्किंसन रोगी को निश्चित समय पर दवाएं लेनी होती हैं और डॉक्‍टर द्वारा बतायी गई खुराक के अनुसार इनका नियमित सेवन किया जाना चाहिए.

(फोटो:iStock)

पार्किंसन से ग्रस्त मरीज की सहायता करें: इन मरीजों को उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों में सहायता करें, जैसे कि तैयार होने में, ग्रूमिंग में, खाने-पीने में उन्‍हें मदद की जरूरत होती है. पार्किंसन रोग मरीजों को इस प्रकार के अपने सामान्य कार्यों को करने में भी असमर्थ बना सकता है.

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मरीज को एक्सरसाइज करने और शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करें: एक्सरसाइज से शरीर की कसावट को कम करने, बैलेंस और कोआर्डिनेशन बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

(फोटो:iStock)

इमोशनल सपोर्ट दें: पार्किंसन रोग काफी मुश्किल भरा हो सकता है और इसके कारण प्रभावित व्‍यक्ति खुद को अलग-थलग महसूस कर सकता है. ऐसे लोगों को इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है.

(फोटो:iStock)

सपोर्ट ग्रुप से जुड़ सकते हैं: सपोर्ट ग्रुप से जुड़ने का एक फायदा यह होता है कि आपको जानकारी, रिसोर्स और इमोशनल सपोर्ट में मदद मिलती है.

(फोटो:iStock)

केयरगिवर रखें अपना ध्यान: पार्किंसन रोग से ग्रस्‍त मरीज की देखभाल करना काफी तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है, इसलिए जरूरी है क‍ि आप अपनी भी शारीरिक और भावनात्‍मक देखभाल करें.

(फोटो:iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT