advertisement
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दुर्गा-महिषासुर पर्चे को पढ़े जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि किसी न किसी ने हर देवता के बारे में लिखा है लेकिन ये सदन में क्यों पढ़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इससे सदन में स्थिति खराब हो सकती है. इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ने के बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
स्मृति ईरानी ने कहा, “4 अक्टूबर, 2014 को एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों ने एक फोरम पर आकर महिषासुर शहीदी दिवस की निंदा की. लेकिन, उनके अनुसार उन्हें वामपंथ के गुंडों द्वारा मारा-पीटा गया. उन्हें मारा-पीटा इसलिए गया क्योंकि उन्होंने महिषासुर शहीदी दिवस की निंदा की.”
स्मृति ईरानी ने कहा, “10 फरवरी, 2016 को जेएनयू के रजिस्ट्रार से प्रमाणित किया हुआ दस्तावेज पढ़ रही हूं. इस दस्तावेज में कन्हैया, शहला रशीद और रामा नागा का नाम शामिल है. इसमें कहा गया है अफजल गुरु को फांसी देना कांग्रेस सरकार का घबराहट में आकर उठाया गया कदम है.”
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कभी भी नहीं बताया लेकिन उन्होंने रोहित वेमुला की मां से बात की थी.
स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में कहा कि औरतें कैसे व्यवहार करें अब वो सिखाएंगे जो पीठ की ओर उंगली उठाकर बात करते हैं
स्मृति ईरानी ने कहा, “हनुमंतराव जी, आप चाहें तो मैं एक-एक नाम पढ़ सकती हूं लेकिन मैं अफसरों को नुमाइश के लिए प्रयोग नहीं करती.
स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में रोहित वेमुला के फेसबुक पेज की एक पोस्ट पढ़कर सुनाई. एचआरडी मंत्री ने कहा कि रोहित ने अपनी पोस्ट में CPI(M) को एक निजी एजेंसी बताया था.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे ये कहने दीजिए कि कई लोगों ने मुझे अनपढ़ मंत्री कहा. मैं ये दावा नहीं करती कि मैं सीताराम येचुरी जी जैसी वक्ता हूं.”
राज्यसभा में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान में विराट कोहली के फैन को दी गई सजा पर वहां के सदन में चर्चा नहीं की गई.
राउत ने कहा कि राष्ट्रदोह के मामले में सदन में सभी को एक सुर में बात करनी चाहिए.
केसी त्यागी ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से कहा कि कल उन्होंने एचआरडी मंत्री को मनु स्मृति ईरानी कहकर उनका अपमान नहीं किया था.
उन्होंने कहा कि वे एचआरडी मंत्री का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन इस पद पर अबुल कलाम आजाद और मुरली मनोहर जोशी जैसे लोग बैठ चुके हैं, ऐसे में इस पद पर रहते हुए उन्हें गुस्से में बात नहीं करनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास राष्ट्रवाद का पेटेंट नहीं है.
उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी के लोग भी देशभक्त हैं.
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने कांग्रेस पर हमला करते हुए हजारों गांवों तक बिजली पहुंचाने की बात कही.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपना भाषण समाप्त करते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि कांग्रेस के पूर्व नेता आतंकवाद के शिकार रहे हैं. इसलिए आपको आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलना चाहिए. हम सभी को एक सुर में आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए और कृप्या करके ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे देश को बांटने वालों का सम्मान बढ़े.”
अरुण जेटली ने राज्य सभा में जेएनयू में पुलिस के जाने पर स्पष्टीकरण दिया. जेटली ने कहा कि एक युनिवर्सिटी कैंपस कोई स्वायत्त क्षेत्र नहीं है जहां पुलिस प्रवेश नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि अगर आईपीसी का उल्लंघन होता है तो पुलिस प्रवेश कर सकती है.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जेएनयू विवाद पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि शैक्षणिक आजादी के संकट में आने की बात की जा रही है, लेकिन इस देश में शैक्षणिक आजादी कभी भी संकट में नहीं आएगी.
वित्तमंत्री ने जेएनयू विवाद पर पूछा कि क्या नफरत की भाषा कभी अभिव्यक्ति की आजादी हो सकती है?
कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में कहा कि उन्होंने रोहित वेमुला की मां और भाई से बात की है. आजाद ने सदन में एक हाथ से लिखा हुआ एक खत दिखाया जो कथित रूप से रोहित वेमुला ने अपनी मौत से पहले लिखा था. इसके बाद आजाद ने इस खत को सदन में पढ़कर सुनाया.
सर, दलितों के खिलाफ अपमानजनक शब्द प्रयोग करने वालों के खिलाफ आपकी कार्रवाई एक नजीर की तरह है. कृप्या, सभी दलित छात्रों को एडमिशन के वक्त 10 मिलिग्राम सोडियम साइनाइड देें. अपने दोस्त चीफ वार्डन की तरफ से हर दलित छात्र के कमरे तक एक रस्सी भी पहुंचाने की कृपा करें.
आजाद ने दावा किया कि सरकार को खत की पहली लाइन को अक्षरशः लेकर खुश होने की जगह व्यंग के रूप में लेना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)