दुर्गा-महिषासुर पर्चे पर हंगामे के बाद सदन स्थगित

संसद में रोहित वेमुला पर बहस जारी

द क्विंट
भारत
Updated:


राज्यसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो साभार: RSTV)
i
राज्यसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो साभार: RSTV)
null

advertisement

सदन कल तक के लिए स्थगित हुआ

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दुर्गा-महिषासुर पर्चे को पढ़े जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि किसी न किसी ने हर देवता के बारे में लिखा है लेकिन ये सदन में क्यों पढ़ा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे सदन में स्थिति खराब हो सकती है. इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ने के बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्यसभा में दुर्गा-महिषासुर पर्चे पर हंगामा

स्मृति ईरानी ने कहा, “4 अक्टूबर, 2014 को एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों ने एक फोरम पर आकर महिषासुर शहीदी दिवस की निंदा की. लेकिन, उनके अनुसार उन्हें वामपंथ के गुंडों द्वारा मारा-पीटा गया. उन्हें मारा-पीटा इसलिए गया क्योंकि उन्होंने महिषासुर शहीदी दिवस की निंदा की.”

स्मृति ईरानी ने कहा, “10 फरवरी, 2016 को जेएनयू के रजिस्ट्रार से प्रमाणित किया हुआ दस्तावेज पढ़ रही हूं. इस दस्तावेज में कन्हैया, शहला रशीद और रामा नागा का नाम शामिल है. इसमें कहा गया है अफजल गुरु को फांसी देना कांग्रेस सरकार का घबराहट में आकर उठाया गया कदम है.”

रोहित की मां से बात की - ईरानी

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कभी भी नहीं बताया लेकिन उन्होंने रोहित वेमुला की मां से बात की थी.

स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में कहा कि औरतें कैसे व्यवहार करें अब वो सिखाएंगे जो पीठ की ओर उंगली उठाकर बात करते हैं

मैं अफसरों की नुमाइश नहीं करती - ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, “हनुमंतराव जी, आप चाहें तो मैं एक-एक नाम पढ़ सकती हूं लेकिन मैं अफसरों को नुमाइश के लिए प्रयोग नहीं करती.

रोहित ने CPI(M) को बताया था निजी एजेंसी

स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में रोहित वेमुला के फेसबुक पेज की एक पोस्ट पढ़कर सुनाई. एचआरडी मंत्री ने कहा कि रोहित ने अपनी पोस्ट में CPI(M) को एक निजी एजेंसी बताया था.

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे ये कहने दीजिए कि कई लोगों ने मुझे अनपढ़ मंत्री कहा. मैं ये दावा नहीं करती कि मैं सीताराम येचुरी जी जैसी वक्ता हूं.”

राज्यसभा में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान में विराट कोहली के फैन को दी गई सजा पर वहां के सदन में चर्चा नहीं की गई.

राउत ने कहा कि राष्ट्रदोह के मामले में सदन में सभी को एक सुर में बात करनी चाहिए.

शिवसेना हमेशा अपने दम पर आतंकवाद से लड़ती आई है. अगर जेएनयू में देशद्रोह के नारे लगे तो ऐसे नारे कश्मीर में हमेशा लगाए जाते हैं. लेकिन, जेएनयू में नारे लगाए जाने के तुरंत बाद कश्मीर में ‘थैंक्यू जेएनयू’ के बैनर लगाए गए. जिस तरह जेएनयू में माहौल बना है. अब तक पाकिस्तान से अजमल कसाब जैसे बच्चे हमारे देश में आतंक फैलाने भेजे जाते थे, कश्मीर में हमारे युवाओं का ब्रेनवॉश किया जाता था. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये दुख की बात है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केसी त्यागी ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से कहा कि कल उन्होंने एचआरडी मंत्री को मनु स्मृति ईरानी कहकर उनका अपमान नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि वे एचआरडी मंत्री का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन इस पद पर अबुल कलाम आजाद और मुरली मनोहर जोशी जैसे लोग बैठ चुके हैं, ऐसे में इस पद पर रहते हुए उन्हें गुस्से में बात नहीं करनी चाहिए.

बीजेपी के पास राष्ट्रवाद का पेटेंट नहीं: जावेद अली

समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास राष्ट्रवाद का पेटेंट नहीं है.

उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी के लोग भी देशभक्त हैं.

4,066 गांवों तक पहुंचाई बिजली

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने कांग्रेस पर हमला करते हुए हजारों गांवों तक बिजली पहुंचाने की बात कही.

राजग सरकार ने पिछले 19 महीनों में 4,066 गांवों तक बिजली पहुंचाई, लेकिन आपने कई गांवों को अंधेरे में छोड़ दिया. हम उन गांवों में भी बिजली लेकर आएंगे.

‘देशद्रोहियों का सम्मान करना बंद करे कांग्रेस’

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपना भाषण समाप्त करते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि कांग्रेस के पूर्व नेता आतंकवाद के शिकार रहे हैं. इसलिए आपको आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलना चाहिए. हम सभी को एक सुर में आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए और कृप्या करके ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे देश को बांटने वालों का सम्मान बढ़े.”

JNU में पुलिस क्यों नहीं जा सकती: जेटली

अरुण जेटली ने राज्य सभा में जेएनयू में पुलिस के जाने पर स्पष्टीकरण दिया. जेटली ने कहा कि एक युनिवर्सिटी कैंपस कोई स्वायत्त क्षेत्र नहीं है जहां पुलिस प्रवेश नहीं कर सकती.

उन्होंने कहा कि अगर आईपीसी का उल्लंघन होता है तो पुलिस प्रवेश कर सकती है.

अरुण जेटली ने विपक्ष पर बोला हमला

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जेएनयू विवाद पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि शैक्षणिक आजादी के संकट में आने की बात की जा रही है, लेकिन इस देश में शैक्षणिक आजादी कभी भी संकट में नहीं आएगी.

वित्तमंत्री ने जेएनयू विवाद पर पूछा कि क्या नफरत की भाषा कभी अभिव्यक्ति की आजादी हो सकती है?

संसद में रोहित वेमुला का खत

कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में कहा कि उन्होंने रोहित वेमुला की मां और भाई से बात की है. आजाद ने सदन में एक हाथ से लिखा हुआ एक खत दिखाया जो कथित रूप से रोहित वेमुला ने अपनी मौत से पहले लिखा था. इसके बाद आजाद ने इस खत को सदन में पढ़कर सुनाया.

सर, दलितों के खिलाफ अपमानजनक शब्द प्रयोग करने वालों के खिलाफ आपकी कार्रवाई एक नजीर की तरह है. कृप्या, सभी दलित छात्रों को एडमिशन के वक्त 10 मिलिग्राम सोडियम साइनाइड देें. अपने दोस्त चीफ वार्डन की तरफ से हर दलित छात्र के कमरे तक एक रस्सी भी पहुंचाने की कृपा करें.

आजाद ने दावा किया कि सरकार को खत की पहली लाइन को अक्षरशः लेकर खुश होने की जगह व्यंग के रूप में लेना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2016,04:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT