अमित शाह ने NSA और गृह सचिव के साथ की बैठक

पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में जारी है ‘अभ्यास वर्ग’

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो: Reuters)
i
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो: Reuters)
null

advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज संसद में गृह सचिव राजीव गाबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ एक बैठक की है. यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हैं.

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख अरविंद कुमार, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

जम्मू कश्मीर के हालात पर की चर्चा

एक अधिकारी ने बताया कि समझा जाता है कि बैठक में जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा की गई. हालांकि बैठक में वास्तव में क्या चर्चा हुई, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. राज्य का प्रशासन राष्ट्रपति शासन के तहत है.

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी खतरे का जिक्र करते हुए वार्षिक अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोकने और तीर्थयात्रियों को कश्मीर घाटी खाली करने का आदेश दिया था. एनआईटी, श्रीनगर में पढ़ रहे दूसरे राज्यों के छात्रों को भी परिसर खाली करने और घर लौटने को कहा गया है. उन्हें अगले आदेश तक नहीं लौटने को कहा गया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने NSA, गृह सचिव के साथ बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की. समझा जाता है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

घंटे भर चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

खत्म हुई शाह, डोभाल और गाबा के बीच बैठक

संसद में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा के बीच बैठक खत्म हो चुकी है.

डोभाल और गाबा के साथ शाह कर रहे हैं बैठक

गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त संसद में गृह सचिव राजीव गाबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ एक बैठक कर रहे हैं. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चाएं तेज हैं.

राज्यसभा में कल जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश करेंगे शाह

गृह मंत्री अमित शाह 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू एंड कश्मीर रिजर्वेशन (सेकेंड अमेंडमेंट) बिल, 2019 पेश करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'अभ्यास वर्ग' के लिए संसद पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी सांसदों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 'अभ्यास वर्ग' में हिस्सा लेने पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग पहुंचे. आज इस प्रोग्राम का दूसरा और आखिरी दिन है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष कर सांसदों को बताया क्यों बढ़ रही है बीजेपी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया कि बीजेपी अगर बढ़ रही है तो इसके पीछे विचारधारा है न कि किसी ‘परिवार’ की विरासत है. साथ ही मोदी ने कहा कि सांसदों को अपने अंदर के कार्यकर्ता मनोभाव नहीं मारना चाहिए. हमेशा सीखते रहना चाहिए और कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहना चाहिए.

अपने काम को ग्रासरूट तक लेकर जाएं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बीजेपी के नए चुनकर आए सांसदों को मंत्र दिया है और बताया है कि वो कैसे लोगों से जुड़े रह सकते हैं. मोदी ने सांसदों से कहा कि वो सरकार के कामों को ग्रासरूट लेवल तक लेकर जाएं साथ ही समाजिक कामों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं जिससे लोगों से उनका कनेक्ट बढ़ेगा. पीएम मोदी ने सांसदों से मंत्रियों के संपर्क में रहने के लिए भी कहा है जिससे उनको सरकारी योजनाओं के बारे में बेहतर जानकारी भी मिल सकेगी.

पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में 'अभ्यास वर्ग' जारी

दिल्ली: पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में जारी है बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 'अभ्यास वर्ग'. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

बीजेपी सांसदों के लिए 'अभ्यास वर्ग' आज से शुरू

दिल्ली: बीजेपी सांसदों के लिए 2 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 'अभ्यास वर्ग' आज से पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में आज से शुरू हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Aug 2019,12:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT