advertisement
गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुए हमले के मामले में संसद में मंगलवार को कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस ने इस हमले को राहुल गांधी की हत्या की साजिश बताया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “एक तरफ तो गोली मारकर जान लेते हैं, यहां पत्थरबाजी करके जान लेने की कोशिश हो रही है.”
खड़गे ने कहा, “सदन में बीजेपी के नेता और सरकार की तरफ से बयान आया था कि जम्मू कश्मीर में जो पत्थरबाजी हो रही है वो आतंकी कर रहे हैं, लेकिन गुजरात में कौन से आतंकी आ गए, क्या जम्मू और कश्मीर से आये? क्या बीजेपी के कार्यकर्ता आतंकी बन के राहुल गांधी की जान लेना चाहते थे?”
वहीं कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर ही सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया. राजनाथ सिंह ने कहा:
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश से क्या छुपाना चाहते हैं. सदन और देश इसके बारे में जानना चाहेगा. राजनाथ के बयान के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
राजनाथ सिंह यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के लिए अनमोल धरोहर हैं. राजनाथ सिंह ने पूछा, “राहुल अपने विदेशी दौरों पर सुरक्षा साथ क्यों नहीं ले जाते हैं, ऐसे में राहुल गांधी बताए कि वह देश से क्या छुपा रहे हैं.”
बता दें कि राहुल गांधी गुजरात बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए गुजरात के बनासकांठा गए थे. जहां कुछ लोगों ने राहुल गांधी की कार पथराव किया. पथराव में राहुल की गाड़ी का शीशा टूट गया था. इस हमले में उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. हालांकि खबर है कि पत्थरबाजी से राहुल की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान को हल्की चोटें आईं हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)