Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद के मानसून सत्र में काम न होने से देश को 133 करोड़ से अधिक का नुकसान:रिपोर्ट

संसद के मानसून सत्र में काम न होने से देश को 133 करोड़ से अधिक का नुकसान:रिपोर्ट

Parliament Monsoon Session के अब तक 89 घंटे बर्बाद हो चुके हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Parliament Monsoon Session के अब तक 89 घंटे बर्बाद हो चुके हैं</p></div>
i

Parliament Monsoon Session के अब तक 89 घंटे बर्बाद हो चुके हैं

(फोटो: PTI)

advertisement

संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) हंगामे और विवाद में धुलने के आसार हैं. विपक्षी दल पेगासस जासूसी कांड (pegasus snooping), कृषि कानून (farm laws) समेत कई मुद्दों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. 107 घंटे के शेड्यूल्ड समय में से संसद अभी तक सिर्फ 18 घंटे चली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस वजह से 133 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्सपेयर के पैसों का नुकसान हुआ है.

सूत्रों का कहना है कि चल रहे मॉनसून सत्र के अब तक 89 घंटे बर्बाद हो चुके हैं. मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हुआ था और ये 13 अगस्त तक चलेगा.

सरकारी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीटीआई ने बताया है कि राज्यसभा अपने शेड्यूल्ड समय में से सिर्फ 21 फीसदी में काम कर पाई है. जबकि लोकसभा शेड्यूल्ड समय में से लगभग 13 फीसदी में काम कर पाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"लोकसभा के 54 घंटों में से सदन को सिर्फ सात घंटे चलने दिया गया है. वहीं, राज्यसभा को 53 घंटों में से 11 घंटे चलने दिया गया. अभी तक संसद अपने 107 घंटों में से सिर्फ 18 घंटे चल पाई है."
सरकारी सूत्र

सूत्रों का कहना है कि संसद ठीक से न चल पाने की वजह से सरकारी खजाने को 133 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

विपक्षी पार्टियां पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा और राज्यसभा में प्रदर्शन कर रही हैं. इन सब के बीच लोकसभा में पांच बिल पास हो चुके हैं. राज्यसभा में भी इतने ही बिल पास हुए हैं.

कई मुद्दों पर घिर रही केंद्र सरकार

मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. पहले दिन केंद्रीय मंत्रियों का परिचय कराते हुए विपक्षी नेताओं ने खूब हंगामा किया और नारेबाजी की, वहीं पेगासस प्रोजेक्ट को लेकर भी जमकर बवाल हुआ था. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा.

संसद सत्र शुरू होने के एक दिन पहले ही पेगासस स्पाइवेयर से कई पत्रकारों, नेताओं और एक्टिविस्टों की संभावित जासूसी की खबर सामने आई थी. संसद में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसे लोकतंत्र को 'बदनाम करने की कोशिश' बताया.

इसके अलावा महंगाई, पेट्रोल डीजल की कीमतें, वैक्सीनेशन की रफ्तार, कृषि कानून जैसे मुद्दों पर भी विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो अव्यवस्थाएं फैली थीं, उन्हें लेकर भी विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2021,08:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT