advertisement
संसद के मॉनसून सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है. तीसरे दिन की शुरुआत भी विपक्ष के हंगामे के साथ हुई. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने किसान आत्महत्या और गौरक्षा का मुद्दा गूंजा. इस बीच लोकसभा में यूपी के आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव ने चीन का मुद्दा भी उठाया.
राज्यसभा में भी मॉब लिंचिंग और गोहत्या के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार का घेराव किया. विपक्ष की ओर से दिग्विजय सिंह के सवाल पर राज्यसभा में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में मॉब लिंचिंग और गोरक्षकों के मुद्दे पर बोल दिया है, अगर जरुरत होगी तो पीएम सदन में भी बोलेंगे.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव ने सदन में चीन का मुद्दा उठाया. मुलायम ने कहा, ‘हम चीन के मामले में हमेशा बोले हैं, चीन भारत पर हमले की तैयारी कर चुका है. अब खतरा बढ़ चुका है. हमारे विरोध के बावजूद भी चीन को तिब्बत दे दिया गया, चीन अगर हम पर हमला करेगा तो तिब्बत के जरिये ही करेगा.’
मुलायम ने कहा कि तिब्बत में दलाईलामा धार्मिक नेता हैं. वह हमेशा हिंदुस्तान के साथ रहे हैं. लेकिन हम उन्हें संरक्षण नहीं दे पाए.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने किसानों की खुदकुशी का मामला उठाया. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश मामले का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को मुआवजे के बदले में गोलियां दी जा रही हैं. सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आत्महत्या पर चुप है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर बहस की मांग की.
इसके साथ ही विपक्षी नेता अली अनवर ने दलितों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. इस बीच सत्ता पक्ष ने विपक्ष से विपक्ष से सदन को सुचारू ढंग से चलाने की अपील की है.
राज्यसभा में विपक्षी दलों ने गौरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया. इस पर सरकार की ओर से मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि देश में 5 राज्यों में गोहत्या पर रोक नहीं है, बाकी सभी राज्यों में गोहत्या पर रोक है. मंत्री ने कहा कि मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर राज्य सरकारों को एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं.
दूसरी ओर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले में कहा कि पिछले काफी समय से इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.गौरक्षा के नाम पर हरियाणा में हुई हत्या मामले पर गृह मंत्रालय ने बताया कि इस केस में अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने किसानों और दलितों का मुद्दा उठाया. दोनों ही सदनों में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आत्महत्या पर मौन है. शरद यादव ने भी सरकार से इस मुद्दे पर बहस की मांग की.
वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी भारी हंगामे के बीच चल रही है. राज्यसभा में भीड़ की हिंसा पर बहस चल रही है. कांग्रेस ने पूछा है कि भीड़ की हिंसा पर कानून क्यों नहीं बनाया गया है?
समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने सांसदों की सैलरी बढ़ाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सांसदों की सैलरी उनके सचिवों से भी कम है.
वहीं, कांग्रेस लीडर आनंद शर्मा ने नरेश अग्रवाल की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि आलोचना करने वालों को समझना चाहिए कि एक सांसद के घर में कितने लोग आते हैं. शर्मा ने पूछा, 'क्या धनपशुओं और संपन्न लोगों को ही संसद सदस्य बनना चाहिए?'
ज्यादा अपडेट के लिए जुड़े रहिए...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)