advertisement
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) शुरू होने जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया है कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त 2021 तक चलेगा. इस सत्र में 19 बैठकें होगी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा,
इस बार मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. इस बार मानसून सत्र में कोरोना, किसान आंदोलन, महंगाई जैसे मुद्दे अहम होंगे. ये 17वीं लोकसभा का छठा सत्र है.
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ नए मुद्दे भी मानसून सत्र के दौरान उठ सकते हैं. ऐसा ही एक मुद्दा धर्मांतरण का है. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से बीते दिनों कथित धर्मांतरण के गिरोह का खुलासा किए जाने का दावा किया था. जिसके बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई.
संसद में 40 से अधिक विधेयक लंबित हैं. पांच अध्यादेशों को भी बिल की शक्ल दी जा सकती है. वर्तमान में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अध्यादेश, दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) अध्यादेश और न्यायाधिकरण सुधार (तर्कसंगतीकरण और सेवा की शर्तें) अध्यादेश लागू है. सूत्रों का कहना है कि ये अध्यादेश इस सत्र में बिल के रूप में पेश किये जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)